मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने साड़ी को बीच सड़क पर रखकर आग लगा दी। दरअसल एक महिला ने शोरूम से एक साड़ी खरीदी थी, जब वह उसे लेकर घर गई तो वह कटी हुई निकली इसके बाद महिला उसे वापस करने ले गई, लेकिन शोरूम वाले ने बदला इसके बाद आक्रोशित महिला ने सड़क पर ही साड़ी को रखकर आ लगा दी।यह दृश्य मेरठ के जीआईसी कॉलेज के सामने मंगलवार को देखने को मिला। साड़ी बदलने को लेकर शोरूम के अंदर जमकर हंगामा किया। बाद मे शोरूम मालिक ने साड़ी की रकम वापस देकर महिला को शांत कराया।
महिला ने किया जमकर हंगामा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सदर थाना क्षेत्र में उत्सव रास के नाम से साड़ी का शोरूम है। शोरूम मालिक ने बताया कि एक महिला 7 अक्टूबर को पांच हजार रुपये की साड़ी खरीद कर ले गई थी। मंगलवार को महिला साड़ी को लेकर शोरूम मे पहुंची तो शोरूम कर्मचारियों ने साड़ी को बदलने से इनकार कर दिया।महिला का आरोप था कि साड़ी का बॉडर कटा हुआ था। वहीं शोरूम मालिक ने एक महीने बाद साड़ी को बदलने से मना किया तो महिला भड़क गई। महिला ने शोरूम के भीतर काफी देर तक हंगामा किया। महिला के काफी देर तक हंगामा करने के बाद महिला शोरूम से बाहर निकली और साड़ी को सड़क पर रखकर आग लगा दी। वहीं मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि मामला तूल पकड़ता देख शोरूम मालिक ने महिला को साड़ी की रकम के पांच हजार रुपये वापस लौटा दिए।
इसे भी पढ़ें…