वार्डविज़र्ड ने वित्तीय वर्ष 23 में अधिकतम अर्द्ध वार्षिक बढ़ोतरी का रिकॉर्ड बनाया

199
WardWizard records maximum half yearly growth in FY23
हमारे सशक्त प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और मौजूदगी के साथ लगातार अच्छा परफोर्मेन्स दे रहे हैं

लखनऊ, बिजनेस डेस्क। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के अग्रणी ब्राण्ड ‘जॉय ई-बाईक’ के अग्रणी निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड (बीएसई कोडः 538970) ने वित्तीय वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में रु 63.97 करोड़ के राजस्व के साथ अब तक की अधिकतम 90 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि वित्तीय वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 33.51 करोड़ का राजस्व दर्ज किया था। देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की लगातार बढ़ती मांग के साथ वित्तीय वर्ष 23 की दूसरी तिमाही (जुलाई- सितम्बर 2022) के वित्तीय परिणामों में सकारात्मक आंकड़े सामने आए हैं।

ई-मोबिलिटी की तरफ झुकाव

वित्तीय वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के परफोर्मेन्स पर बात करते हुए यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा,‘भारत में ऑटोमोबाल उद्योग में लगातार बदलाव आ रहे हैं, लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर रुख कर रहे हैं। ईंधन की बढ़ती कीमतों के चलते भी ई-मोबिलिटी की तरफ लोगों का झुकाव बढ़ रहा है। हमारे सशक्त प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और मौजूदगी के साथ लगातार अच्छा परफोर्मेन्स दे रहे हैं, जो उपभोक्ताओं के हममें बढ़ते भरोसे की पुष्टि करता है।

त्योहारों के सीज़न की शुरूआत के साथ बाज़ार में अच्छी मांग के चलते, हमने इस तिमाही तथा वित्तीय वर्ष 23 के अर्द्धवर्ष में भी अब तक का अधिकतम राजस्व दर्ज किया है। अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाते हुए हमने देशी-विदेशी बाज़ारों में अपना विस्तार किया है। बाज़ार के मौजूंदा संवेग तथा इलेक्ट्रिक वाहनों, खासतौर पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए हमें विश्वास है कि आने वाले समय में हम नई उपलब्धियां हासिल करेंगे।’

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here