लखनऊ, बिजनेस डेस्क। देश की अग्रणी फिनटेक कंपनियों में से एक भारतपे ने आज ‘माई शॉप माई एड’ नामक अपने नए और अपने तरह के अनूठे मार्केटिंग अभियान की शुरुआत की घोषणा की। देश में फिनटेक उद्योग में यह पहला अभियान भारतपे के लाखों ऑफ़लाइन व्यापारियों को भारत के स्टार क्रिकेटरों, रोहित शर्मा या के एल राहुल के साथ अपने वीडियो विज्ञापन बनाने का अवसर देता है। व्यापारी अपनी दुकानों के लिए कई भाषाओं में कस्टमाइज्ड विज्ञापन बना सकते हैं। व्यापारी अपने व्यक्तिगत विज्ञापनों को सीधे अपने ग्राहकों के साथ साझा करने में सक्षम होंगे। भारतपे ने इस ऑफर के सिलसिले में टैक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बनाने के लिए रिफ्रेज डॉट एआई के साथ भागीदारी की है।
तीन चरणों में बनाए विज्ञापन
विज्ञापन बनाने की प्रक्रिया सरल है। दुकान के मालिक 3 सरल चरणों का पालन करके भारतपे ऐप के माध्यम से अपने व्यक्तिगत विज्ञापन बना सकते हैं। व्यापारी भारतपे ऐप पर जा सकते हैं और ‘माई शॉप माई एड’ सेक्शन में जा सकते हैं। उन्हें अपना कारोबार से संबंधित विवरण जैसे दुकान का नाम, संपर्क और व्यवसाय श्रेणी जमा करना होगा। इसके बाद उन्हें पोर्ट्रेट मोड में अपनी दुकान के सामने की तस्वीर अपलोड करनी होगी। पर्सनलाइज्ड विज्ञापन 48 घंटों के भीतर व्यापारियों को बनाया और डिलीवर किया जाता है। इस नए अभियान के शुभारंभ के अवसर पर भारतपे के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री पार्थ जोशी ने कहा, ‘‘हम ‘माई शॉप माई एड’ कैम्पेन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
व्यापारियों को मिला रहा रेस्पॉन्स
यह पहल हमारे आसपास के खुदरा दुकान मालिकों को प्रसिद्ध क्रिकेटरों के साथ अपने स्वयं के कस्टमाइज विज्ञापन बनाने के लिए सशक्त बनाएगी और बदले में, अधिक ग्राहकों को अपनी दुकानों में आकर्षित करने में सक्षम होगी। मुझे विश्वास है कि इस पहल का उनके व्यवसाय पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
हमने प्रायोगिक चरण में सीमित व्यापारियों के साथ यह कोशिश की और इसका रेस्पॉन्स जबरदस्त रहा है। मुझे विश्वास है कि यह पहल अधिक व्यापारियों को भारतपे के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी और हमें देश भर में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी। अभियान के लिए रिफ्रेज डॉट एआई की टीम के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव रहा है और हम निकट भविष्य में अपने व्यापारियों के लिए और अधिक व्यक्तिगत अभियान बनाने के लिए तत्पर हैं, क्योंकि हम लाखों ऑफ़लाइन व्यापारियों और किराना स्टोर के मालिकों को सशक्त बनाने के अपने विजन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
इसे भी पढ़ें…
- दीपावली पर योगी ने दिया कर्मचारियों को तोहफा, डीए में चार प्रतिशत वृद्धि और बोनस
- भोजपुरी फिल्म दूल्हा बाबू के निर्माता धीरेन्द्र मणि का जन्मदिन मनाया गया
- आईसीआईसीआई बैंक ने लॉन्च किए चार डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स