कानपुर में शराबी पर कुत्ते ने भौंका तो नशेड़ी ने ईंट से कुचकर मार डाला

176
In Kanpur, the dog barked at the drunkard, then the addict crushed him to death with a brick.
बेजुबान की नृशंस हत्या का सीसीटीवी फुटेज रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कानपुर। यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां गली से गुजर एक शराबी को कुत्ते ने भौंक दिया, इसके बाद सिरफिरे नशेबाज ने कुत्ते को ईंट से कुचलकर मार डाला। बेजुबान की नृशंस हत्या का सीसीटीवी फुटेज रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद जूही पुलिस हरकत में आई। आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा।

\जूही निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि शनिवार को एक कुत्ता उनकी दुकान के बाहर सो रहा था। इसी बीच इलाके में रहने वाला जैकी नशे में धुत होकर आया और ईंट कुत्ते के सिर पर मार दी। कुत्ते ने तड़पकर दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने जब विरोध किया, तो जैकी उनको भी धमकाने लगा।उसने कहा कि कुत्ता उस पर कुछ देर पहले भौंक रहा था। इसलिए उसको मार दिया। लोगों से भी उसने गाली गलौज किया। धर्मेंद्र ने पुलिस को सूचना दी। इधर रविवार को फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसकें बाद पुलिस ने जैकी पर पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। फिर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए उसको जेल भेजा।

पीट-पीटकर तोड़ दिया था पैर

लोगों ने बताया कि जैकी अक्सर नशे में धुत होकर बवाल करता था। इस दौरान वह बेजुबान जानवरों पर भी बर्बरता करता था। जिस कुत्ते की उसने हत्या की उसी को कुछ महीने पहले डंडे से पीटा था। उसका एक पैर तोड़ दिया था। तब भी लोगों ने विरोध किया था लेकिन वह नहीं सुधरा। वहीं नशेड़ी द्वारा कुत्ते की हत्या की वीडियो वायरल होने के बाद लोग नशेड़ी के इस कृत्य की जमकर निंदा कर रहे है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here