टीमएमसी गजब हैः एक लाख पचास हजार का बैग लेकर महंगाई पर चर्चा करने पहुंचीं सांसद महुआ मोइत्रा

220
TeamMC is amazing: MP Mahua Moitra came to discuss inflation with a bag of one lakh fifty thousand
प्रशंसकों के लिए बहुत खेद है कि इस महिला को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के चेहरे के रूप में चुना।

नई दिल्ली। इस समय टीएमसी के सांसद और विधायक अपनी लग्जरी लाइफ की वजह से पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। टीएमसी के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी करोड़ों रुपये के घोटाले में फंसे तो उनके विषय में सामने आया है कि वह कुत्तों के लिए भी अलग से एसी वाला फ्लैट यूज करते थे हमेशा महिला मित्रों से घिरे रहते थे।

अब टीएमसी की सांसद महुआ मित्रा एक लाख पचास हजार रुपये का बैग लेकर संसद में महंगाई पर चर्चा करने पहुंचीं थी, इससे उनके लग्जरी लाइफ का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका पूरा गेटअप कितने लाख में रोज का होता है। महुआ मित्रा का संसद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में महुआ अपने महंगे बैग को कैमरे से बचाने के लिए छीपा रही है। इस वीडियों को वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट बाजी हो रही है कि जब इतनी महंगाई है तो इतना महंगा बैग कैसे एक सांसद लेकर चल सकती है।

मंहगाई पर चर्चा में

मानसून सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही के वीडियो में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा अपना बैग उठाकर नीचे रखती हैं। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई है, जिसके बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि महुआ का बैग 1.5 लाख रुपये का था। इसी कारण वह अपना बैग छिपा रहीं थीं। लोग इस बैग को लुई वीटन ब्रांड का बता रहे हैं।

सोमवार को लोकसभा में महंगाई, जीएसटी व उत्पादों के बढ़ते दामों पर चर्चा हो रही थी। जैसे ही महुआ के बगल में बैठीं टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार बोलने के लिए उठती हैं। महुआ अपना बैठ उठाकर नीचे रखती हैं। इस वीडियो में काकोली महंगाई पर चर्चा करती दिख रहीं हैं।

इतना महंगा बैग महंगाई में कैसे खरीदा

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह.तरह के सवाल पूछ रहे हैं। महुआ मोइत्रा को टैग करते हुए एक यूजर ने पूछा, जब इतनी महंगाई है तो महुआ मोइत्रा इतना महंगा बैग सदन में लेकर कैसे आईं।एक यूजर जहाक तनवीर ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है। महंगाई पर चर्चा के दौरान भारत की लेफ्टिस्ट लीडर महुआ मोइत्रा अपना 1.60 लाख रुपये का बैग छुपाते हुए।

अवंतिका गुप्ता ने लिखा है महंगाई शब्द आते ही लुई वुइटन नीचे खिसकने लगता है। मुझे महुआ के प्रशंसकों के लिए बहुत खेद है कि इस महिला को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के चेहरे के रूप में चुना। एक अन्य यूजर मंतव्य चावला लिखते हैं यह महिला महंगाई और आम आदमी के दुखों के बारे में बात करती है। अपना मुंह बंद रखें महुआ मोइत्रा। जो आप संसद में ला रहे हैं वह इस देश में कई लोगों की सालाना आय है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here