पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के 50 हजार के इनामी बेटे ने किया सरेंडर

224
50 thousand rewarded son of former MP Bahubali Ateeq Ahmed surrendered
रिश्तेदार का घर बुलडोजर से ढहाने और पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अली अहमद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

प्रयागराज। कभी सरकार के सापेक्ष अपनी सत्ता चलाने वाले बाहुबली नेता अतीक अहमद इन जेल की सजा काटा रहे हैं। अब उनके छोटे बेटे पचास हजार के इनामी अली अहमद ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहीं पांच लाख के इनामी उसके बड़े भाई उमर अहमद को पुलिस काफी समय से खोज रही थी। रिश्तेदार का घर बुलडोजर से ढहाने और पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अली अहमद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

गुजरात के जेल में है अतीक

मालूम हो कि माफिया अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के साबरमती जेल में सजा काट रहा है। बाहुबली के बेटे अली अहमद ने शनिवार को सरेंडर कर दिया है। अली ने जिला न्यायालय में अपने वकीलों के साथ सरेंडर किया है। अली प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने अली की गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम घोषित किया था।

कोर्ट ने खारिज की अली अहमद की जमानत अर्जी

मालूम हो कि हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में अली अहमद की तरफ से अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की गई थी, लेकिन कहीं से राहत नहीं मिली। पुलिस ने अली अहमद की तलाश में यूपी समेत दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की कार्रवाई की थी, लेकिन गिरफ्तार करने में नाकाम रही। जिसके बाद आज चकमा देकर अली अहमद ने अपने वकीलों के साथ जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया। सरेंडर के बाद कोर्ट ने अली अहमद को न्यायिक हिरासत में लेकर नैनी जेल भेजने का आदेश दिया है। अली की तरफ से कोर्ट में जमानत अर्जी भी दाखिल की गई, जिसे अर्जी खारिज कर दिया गया।

पांच करोड़ की मांगी थी रंगदारी

मालूम हो कि बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर प्रयागराज के प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद उर्फ जानू के साथ मारपीट और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है। इस मामले में दिसंबर 2021 में अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अली फरार चल रहा था। फरवरी महीने में प्रयागराज पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25000 का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी नहीं होने पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50000 कर दी गई थी।

वहीं अतीक अहमद का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर अहमद भी फरार चल रहा है। उमर अहमद पर लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को लखनऊ से अगवा कर देवरिया जेल ले जाकर पीटने का आरोप है। उमर के खिलाफ साल 2018 में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें माफिया अतीक अहमद समेत अन्य भी आरोपी हैं। लखनऊ में मुकदमा दर्ज होने के बाद से उमर फरार चल रहा है। सीबीआई पिछले तीन सालों से उसकी तलाश कर रही है। बता दें कि सीबीआई ने उमर की गिरफ्तारी पर दो लाख का इनाम रखा है।

से भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here