घोटाले की खुल रहीं परतें : अर्पिता के दूसरे घर से मिला 29 करोड़ कैश, 18 घंटे चली रेड, 5 किलो गोल्ड भी जब्त, 4 दिन पहले मिले थे 22 करोड़

335
Layers of scam unfolding: 29 crore cash found from Arpita's second house, 18 hours of raid, 5 kg gold also seized, 22 crores were found 4 days ago
18 घंटे चली रेड में ED को 29 करोड़ कैश मिला है। नोटों की गिनती के लिए 3 मशीनें लगाई गई थीं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी एक तरफ हर समय पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को घेरती रहीं और उनकी सरकार में इतना बड़ा घोटाला हो गया की उन्हें पता ही नहीं चला इस घोटाले से उनकी सरकार अब उबार नहीं पायेगी ।हम बात कर रहे शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पार्थ चटर्जी और अर्पिता चटर्जी की दोनों से पूछताछ के बाद राज नए खुलासे हुए हैं । अभी तक अर्पिता के दो फ्लैट से 40 करोड़ कैश और बड़ी मात्रा में सोना मिल चुका हैं । मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने​​​​ बुधवार को बेलघरिया स्थित उनके दूसरे फ्लैट पर छापा मारा। 18 घंटे चली रेड में ED को 29 करोड़ कैश मिला है। नोटों की गिनती के लिए 3 मशीनें लगाई गई थीं। इसके साथ ही 5 किलो सोना भी बरामद हुआ है।

मालूम हो कि 23 जुलाई को भी ED ने मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता के ठिकानों पर छापा मारा था। अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपये कैश और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी मिली थी। 500 और 2000 रुपए के नोटों के ढेरों बंडल को एक कमरे में झोले और बैग में ठूंस-ठूंस कर रखा गया था। एजेंसी को दस्तावेज भी मिले थे। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।बुधवार को हुई कार्रवाई में अर्पिता के घर से भारी मात्रा में 500 और 2000 के नोटों के बंडल हाथ लगे हैं। गिनती के बाद रकम 29 करोड़ बताई जा रही है।बुधवार को हुई कार्रवाई में अर्पिता के घर से भारी मात्रा में 500 और 2000 के नोटों के बंडल हाथ लगे हैं। गिनती के बाद रकम 29 करोड़ बताई जा रही है।

अर्पिता ने नहीं भरा फ्लैट का मेंटेनेंस चार्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोटिस में अर्पिता पर 11,819 रुपए मैंटेनेंस नहीं चुकाने की वजह बताई गई है। उनके फ्लैट के बाहर एक नोटिस लगाकर इस बात की जानकारी दी गई है। ED ने बुधवार को पार्थ और अर्पिता के 5 ठिकानों पर ED ने छापा मारा है। ED की टीम ने कोलकाता और उसके आसपास पांच जगहों, उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया और राजडांगा में बने अर्पिता के ऑफिस, रिश्तेदारों के घर और बाकी फ्लैट्स पर भी छापा मारा।

पार्थ चटर्जी बोले- इस्तीफा क्यों दूं

पार्थ और अर्पिता की बुधवार को कोर्ट के आदेश पर 48 घंटे बाद दोबारा मेडिकल जांच करवाई गई। दो घंटे चले चेकअप के बाद जब वे बाहर आए तो पत्रकार बार-बार उनसे मंत्री पद से इस्तीफा देने के बारे में पूछने लगे। इस पर पार्थ ने चिल्लाकर कहा- इस्तीफा क्यों दूं, इसकी वजह बताओ। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन उनका पार्टी में महासचिव पद, उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी और परिषद विभाग, वाणिज्य मंत्री पद बरकरार है। विपक्ष पार्थ को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। इस बीच पार्थ ने भी मंत्री को मिलने वाली गाड़ी लौटा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग होने वाली है। जिसमें ममता पार्थ से जुड़े फैसले ले सकती हैं

हम मीडिया ट्रायल के खिलाफ: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी बुधवार को टीटागढ़ में पहुंचीं। यहां पार्थ चटर्जी का नाम लिए बगैर कहा- मीडिया कंगारू अदालत की भूमिका निभा रहा है। हम मीडिया ट्रायल के खिलाफ हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप निश्चिंत रहें, BJP 2024 में सत्ता में नहीं आएगी।

भाजपा का आरोप- एक और महिला भी शामिल

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को दावा किया कि भर्ती घोटाले में अर्पिता के अलावा एक और महिला भी शामिल हैं। उनका नाम मोनालिसा दास है, जो पेशे से एक टीचर हैं और मंत्री पार्थ चटर्जी की बेहद करीबी हैं। उसके के पास 10 फ्लैट हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। वहीं मोनालिसा ने इन आरोपों को खारिज किया है। …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here