उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में दो जालिमों द्वारा टेलर कन्हैया की हत्या करने की घटना से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। सरकार की सख्ती की वजह से जहां आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, दूसरी तरफ इस घटना को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है।
राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर ने कहा कि UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की आतंकी हमला मानकर जांच जारी है। ट्रांस बॉर्डर कनेक्शन की जांच की जाएगी। एएसआई को सस्पेंड किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उदयपुर हत्याकांड के सिलसिले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं एनआईए ने हत्या को लेकर केस दर्ज कर लिया है।
पीएम रिपोर्ट्स में चौंकाने वाले खुलासे
कन्हैयालाल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने धारदार हथियारों से कन्हैया पर 26 वार किए थे। उनके शरीर पर 13 कट हैं। इनमें से अधिकतर गर्दन के आसपास हैं। वहीं आरोपियों ने गर्दन को शरीर से अलग करने की भी कोशिश की थी।
दोनों आरोपियों की दूसरे देशों से संपर्क
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। उदयपुर की घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है, आगे की जांच एनआईए करेगी। जिसमें राजस्थान एटीएस पूरा सहयोग करेगा।
पीएम और गृहमंत्री चुप्पी तोड़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उदयपुर में जघन्य हत्या को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ राजस्थान में ही नहीं, उत्तर प्रदेश, असम आदि कई जगहों से ऐसे मामले सामने आए हैं। इन मामलों पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। प्रधानमंत्री को लोगों से अपील करनी चाहिए कि वे इस तरह की घटनाओं में शामिल न हों। लोगों को भड़काऊ भाषणों में शामिल नहीं होना चाहिए।
मदरसों में होने वाली पढ़ाई की जांच हो
उदयपुर हत्याकांड को लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मदरसों की पढ़ाई पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि हम तब परेशान होते हैं जब लक्षण तो दिखते हैं लेकिन हम बीमारी को नजरअंदाज कर देते हैं। मदरसा में बच्चों को सिखाया जा रहा है कि ईशनिंदा की सजा सिर काटना है। इसे खुदा के कानून के तौर पर पढ़ाया जा रहा है। मदरसों में जो सिखाया जा रहा है, उसकी जांच होनी चाहिए।
इस हमले की गहलोत सरकार जिम्मेदार: राठौड़
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की राज्य सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में जिस प्रकार की कार्रवाई की है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस आतंकी हमले के लिए पूरी तरह राज्य सरकार ही जिम्मेदार है। राजस्थान सरकार के फैसले साफ तौर से तुष्टिकरण को दिखाते हैं। राजस्थान में ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। ऐसे आतंकी संगठन राजस्थान में पनप रहे हैं। राजस्थान की वर्तमान सरकार ने इन्हें प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। राजस्थान सरकार के फैसले साफ तौर से तुष्टिकरण को दिखाते हैं।गहलोत सरकार ने उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को प्रमोशन देने का फैसला किया है। पुलिस जवान तेजपाल, नरेन्द्र, शौकत, विकास और गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें..