डबल इंजन की सरकार पर अखिलेश ने यूं कसा तंज, कहा- लगातार पिछड़ रहा यूपी का विकास

231
अखिलेश ने कहा कि वस्तुतः भाजपा सरकार को जनता के सुख-दुःख की कोई चिंता नहीं। महंगाई, बिजली कटौती, सूखे की मार से लोग परेशान हैं। भाजपा सरकार का इस ओर ध्यान नहीं। वह बस नफरत की राजनीति के सहारे सत्ता से चिपके रहना ही जानती है।

लखनऊ। सपा सुप्रीमो अखिलेश ने भाजपा पर तंज कसा कि डबल इंजन की सरकार में यूपी विकास नहीं कर पा रहा। दरअसल आज पार्टी की ओर से जारी बयान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा राज में उत्तर प्रदेश विकास के हर क्षेत्र में बुरी तरह पिछड़ता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछड़ों, दलितों, बुनकरों और दस्तकारों की हालत सरकारी उपेक्षा के चलते दयनीय होती जा रही है।

जनता की अदालत में होगा सब हिसाब

समाजवादी सरकार के समय प्रारम्भ ‘एक जिला एक उत्पाद‘ योजना आर्थिक तंगी, कर्ज और भाजपा की सरकारी कुनीतियों के कारण प्रारम्भ होते ही समाप्तप्राय हो गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा राज में प्रत्येक जनपद के नये-नये अपराधिक उत्पाद पैदा कर दिए है।

ऐसे संगठित गिरोह में हैं जिनका काम खनिज सम्पदा की लूट करना और वृक्षों का अवैध कटान करना है। वृक्षारोपण के नाम पर भाजपा सरकार केवल कागजी खानापूर्ति करती है। उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में भाजपा को इन सब कुकृत्यों के लिए जवाब देना ही होगा।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here