पति का प्यार ठुकराकर प्रेमी के साथ रह रही महिला की प्रेमी ने कुल्हाड़ी मारकर सुलाई मौत की नींद

248
Rejecting her husband's love, the lover of a woman living with her lover slept with an ax to death
महिला अपने पति को छोड़कर डेढ़ साल से अपने प्रेमी पप्पू खां के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

मथुरा। इस संसार में पति-पत्नी का रिश्ता सबसे अनमोल माना जाता है, एक-दूसरे से अपरचित दो लोग पूरा जीवन एक-दूसरे के साथ जीने के लिए अपना सबकुछ भुला देते है, लेकिन कुछ लोग शारीरिक इच्छापूर्ति के लिए अपने साथी को धोखा देने से बाज नहीं आते ऐसे लोग बाद में जब धोखा खाते है तो जीवन भर रोते है। कुछ ऐसी ही खबर सामने आई है, धर्मनगरी मथुरा से यहां एक महिला ने अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी, लेकिन उक्त महिला की उसके प्रेमी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। अब हत्यारोपी प्रेमी को पुलिस यूपी समेत आसपास के राज्यों में तलाश रही है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ हत्यारोपी नहीं लग सका है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

डेढ़ साल से साथ रह रही थी महिला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति को छोड़कर डेढ़ साल से अपने प्रेमी पप्पू खां के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। मामूली से विवाद के बाद पप्पू खां ने पांच मई को प्रेमिका डौली के गले पर कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी थी। छह मई की सुबह खून से लथपथ बहन का शव देखकर गीता दंग रह गई। महिला की हत्या की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, एसएचओ संजय कुमार पांडेय और चौकी बिड़ला मंदिर प्रभारी मुनेंद्र पाल सिंह ने पूरी जानकारी जुटाई। मृतका की मां की तहरीर पर प्रेमी पप्पू खां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस की तीन टीमें हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में हत्यारोपी की तलाश कर रही हैं।

शनिवार की देरशाम तक हत्यारोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। हालांकि गोविंदनगर पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में हत्यारोपी पप्पू खां की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

मृतका के दोनों बच्चे बेहाल

वहीं मां की मौत के बाद डौली की बेटी वर्षा (9) और करण (4) फिलहाल मौसी और नानी के पास हैं। इन बच्चों को फिलहाल रो-रोकर बुरा हाल है। बार-बार बच्चे अपनी मां के बारे में मौसी और नानी से पूछते हैं। नानी और मौसी उन्हें बहलाकर शांत कर देती हैं। फिर भी दोनों बच्चों को अपनी मां की याद सता रही है। वहीं नानी और मौसी बच्चों को समझा समझाकर परेशान हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here