वड़ोदरा – बिजनेस डेस्क। भारत में बैटरी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के प्रयासों को जारी रखते हुए देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के ब्राण्ड जॉय ई-बाईक के अग्रणी निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने सिंगापुर की रीन्यूएबल एनर्जी मैनेजमेन्ट कन्सल्टिंग फर्म सनकनेक्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह साझेदारी भारत में लिथियम-आयन अडवान्स सैल्स के निर्माण के लिए भावी साझेदारी की पहचान एवं व्यवहारिकता अध्ययन को बढ़ावा देगी।समझौता ज्ञापन के तहत सनकनेक्ट अनुभवी वैज्ञानिकों, इंजीनियरों एवं विश्लेषकों की कमेटी बनाएगी, जो पेशेवर पार्टनर को पहचान कर उनका मूल्यांकन करेंगे और साथ ही वड़ोदरा स्थित वार्डविज़र्ड के इलेक्ट्रिक व्हीकल एंसीलरी क्लस्टर में 1 जीडब्लूएच सैल प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना की योजना भी तैयार करेंगे।
गुणवत्तापूर्ण हरित परिवहन
सनकनेक्ट के साथ समझौता ज्ञापन पर बात करते हुए श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें दुनिया की अग्रणी रीन्यूएबल एनर्जी मैनेजमेन्ट कन्सल्टिंग फर्मों में से एक सनकनेक्ट के साथ काम करने का मौका मिला है। उनकी विशेषज्ञता हमें सही पार्टनर की पहचान करने तथा 15-18 महीनों के बीच हमारे ईवी एंसीलरी क्लस्टर में लिथियम-आयन अडवान्स सैल की मैनुफैक्चरिंग युनिट की स्थापना हेतू योजना बनाने में मदद करेगी। हमारे उपभोक्ताओं की सुरक्षा हमारे लिए सबसे पहली प्राथमिकता है, हम पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण हरित परिवहन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हैं।
इस मौके पर डॉ. अविषेक कुमार, संस्थापक, सनकनेक्ट ने कहा, ‘‘हम वार्डविज़र्ड के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमें ईवी बदला की इस यात्रा में शामिल होने और भारत में बैटरी इन्फ्रस्ट्रक्चर के विकास के लिए ब्राण्ड को समर्थन देने का अवसर दिया है। इलेक्ट्रिक वाहन हमारा भविष्य हैं और इनकी सफलता उच्च गुणवत्ता की सामग्री और आधुनिक बैटरी मैनेजमेन्ट सिस्टम पर निर्भर करती है। इस समझौता ज्ञापन के तहत हम लिथियम-आयन अडवान्स्ड सैल बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों एवं सर्वोच्च मानकों से युक्त पार्टनर की तलाश करेंगे। हमारी टीम एक व्यवहारिक योजना बनाएगी और जॉय-ई-बाईक के प्रोडक्ट्स के लिए गुणवत्तापूर्ण बैटरियों के निर्माण हेतु मानक नियमों का ड्राफ्ट तैयार करेगी।
इसे भी पढ़ें…
- जालंधर: पत्नी की हत्या के आरोप में पति काट रहा सजा, और वह प्रेमी के साथ उड़ा रही थी मौज
- कासगंज में बड़ा हादसा: सत्संग सुनने जा रहे लोगों के टेंपो को बोलरो ने मारी टक्कर सात की मौत, आठ घायल
- बुलंदशहर: मुंडन कराने आए परिवार के पांच लोग गंगा स्नान करते समय डूबे, दो शव मिले, तीन लापता