लीड ने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन के लिये होनहार छात्रों की मदद करने के लिये ‘सुपर 100 प्रोग्राम’ लॉन्‍च किया

258
LEED launches 'Super 100 Program' to help promising students to perform well in board exams
जो आमतौर पर भारत के छोटे कस्‍बों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सामने होती है, जब वे पढ़ाई में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त करना चाहते हैं।

लखनऊ- बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी स्‍कूल एडटेक कंपनी लीड यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि देश के छोटे कस्‍बों के सबसे मेधावी विद्यार्थी अपनी पूरी शैक्षणिक क्षमता को प्राप्‍त कर सकें। इसी क्रम में, लीड ने आज अपने खास तरीके से तैयार किये गये कोचिंग, ट्यूटरिंग एवं मेंटरिंग प्रोग्राम ‘सुपर 100’ के लॉन्‍च की घोषणा की है। लीड का सुपर 100 प्रोग्राम अवसर की उस असमानता को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो आमतौर पर भारत के छोटे कस्‍बों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सामने होती है, जब वे पढ़ाई में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त करना चाहते हैं।

छात्रों का करेगा मार्गदर्शन

यह प्रोग्राम टियर 2+ शहरों में रहने वाले भारत के सर्वश्रेष्‍ठ विद्यार्थियों के लिये व्‍यापक, निजीकृत शैक्षणिक मार्गदर्शन; ट्यूटरिंग; और प्रैक्टिस उपलब्‍ध कराता है, ताकि वे मेट्रो शहरों के अपने समकक्षों के साथ बराबरी कर सकें। सुपर 100 के तहत, लीड-पावर्ड सीबीएसई स्‍कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिये 10वीं कक्षा में प्रवेश कर रहे टॉप 100 विद्यार्थियों का चयन एक परीक्षा से किया जाएगा और उन्‍हें पूरे साल के लिये छात्रवृत्ति दी जाएगी। लीड गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक अध्‍ययन और हिन्‍दी में भारत के सर्वश्रेष्‍ठ में से कुछ शिक्षकों को एक साथ लेकर आया है, जो इन 100 विद्यार्थियों की कोचिंग, ट्यू‍टरिंग और मेंटरिंग करेंगे।

लीड के सह-संस्‍थापक और सीईओ सुमीत मेहता ने कहा, “प्रतिभा हर बच्‍चे में है। हालांकि संसाधनों और सहयोग की कमी के कारण छोटे कस्‍बों में विद्यार्थियों के लिये अवसर सीमित हैं। सुपर 100 के साथ लीड सुनिश्चित कर रही है कि अवसरों तक पहुँच भी समान हो, ताकि भारत के छोटे कस्‍बों के सबसे मेधावी विद्यार्थियों को बराबरी का मौका मिले और वे नेशनल बोर्ड के टॉपर बनकर उभरें, जिसके वे हकदार हैं।‘’लीड का सुपर 100 प्रोग्राम मई 2022 में शुरू होगा। लीड सुपर 100 के होनहार विद्यार्थी इस प्रोग्राम के हिस्‍से के तौर पर लैपटॉप और टैबलेट भी जीत सकते हैं।

छात्रों का बढ़ाएगी आत्मविश्वास

लीड शिक्षा के लिये एक समग्र दृष्टिकोण को अपनाती है और यह शैक्षणिक सीमाओं के बाहर भी अवसर निर्मित करके विद्यार्थी का आत्‍मविश्‍वास बढ़ाने पर ध्‍यान केन्द्रित करती है। कंपनी हर साल छोटे कस्‍बों के विद्यार्थियों के लिये लीड चैम्पियनशिप्‍स का संचालन करती है, ताकि वे अपनी प्रतिभा कर प्रदर्शन कर सकें और राष्‍ट्रीय मंच पर आने का मौका पाएं। कंपनी प्रसिद्ध विशेषज्ञों के साथ मिलकर विषय-आधारित मास्‍टरक्‍लास सेशंस भी चलाती है और विद्यार्थियों द्वारा संचालित सम्‍मेलनों का आयोजन करती है, जहाँ विद्यार्थी एक दिन के लिये शिक्षक बन जाते हैं और अपनी पसंद के विषय पर व्‍याख्‍या करते हैं।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here