इस शर्त पर प्रशांत किशोर को कांग्रेस में मिलेगी एंट्री, जानिए सोनिया गांधी ने क्या बनाई योजना

319
Prashant Kishor will get entry in Congress on this condition, know what is Sonia Gandhi's plan
प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी के सामने कांग्रेस में अपनी कार्ययोजना पर काम करने के लिए पूरी तरह से फ्री हैंड छोड़ने की मांग रखी।

नई दिल्ली।2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से चुनावी बिछात बिछनी शुरू हो गई है। अभी तक कई राजनीतिक पार्टियों की नैय्या पार लगा चुके प्रशांत किशोर अब खुद चुनावी मैदान में उतरने के लिए देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का हाथ पकड़ना चाहते है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रशांत किशोर को सर्शत शामिल कराना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मानें तो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रशांत किशोर के सामने कई शर्तें रखी हैं, उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से स्पष्ट शब्दों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से डील तोड़ने की बात कही है। वहीं, सूत्र यह भी बताते हैं कि प्रशांत किशोर ने भी सोनिया गांधी के सामने खुद को फ्री हैंड छोड़ने की शर्त रखी है।

सोनिया गांधी के हाथ में है पूरा मामला

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने मीडिया को बताया कि प्रशांत किशोर इस समय कई सियासी दलों के लिए काम कर रहे हैं, इसमें टीएमसी और टीआरएस भी शामिल हैं। कांग्रेस चाहती है कि प्रशांत किशोर सभी पार्टियों से अलग करके सिर्फ कांग्रेस के लिए काम करें।’ हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल कराने का सोनिया गांधी जल्द ही ऐलान कर सकती हैं। कांग्रेस में उनकी भूमिका क्या होगी? इस सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस मामले पर सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका से विचार-विमर्श करने के बाद ही फैसला किया जाएगा।

फुल पावर चाहते है प्रशांत किशोर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी की ओर से टीएमसी और टीआरएस से डील तोड़ने की शर्त रखे जाने के बाद प्रशांत किशोर ने भी कांग्रेस के सामने अपनी मांग रखी हैं, सूत्र बताते हैं कि प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी के सामने कांग्रेस में अपनी कार्ययोजना पर काम करने के लिए पूरी तरह से फ्री हैंड छोड़ने की मांग रखी। प्रशांत किशोर चाहते हैं कि वे केवल सोनिया गांधी को ही रिपोर्ट करें। इसके साथ ही, वे चुनावी राज्यों में अपनी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए आवश्यक सियासी अधिकार भी चाहते हैं।

सोनिया गांधी ने पैनल का किया गठन

एमपी के पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करे हुए कहा कि प्रशांत किशोर एक ठोस रणनीतिक योजना लेकर आए हैं और समिति ने इस पर आगे चर्चा की है, उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को मदद मिलेगी, कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया कि सोनिया गांधी ने एक पैनल का गठन किया है, जिसमें दिग्विजय सिंह के साथ प्रियंका गांधी, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, पी चिदंबरम और रणदीप सुरजेवाला को शामिल किया गया है, इस पैनल ने इस सप्ताह के दौरान कई घंटों तक बैठक की और कई दौर की चर्चा की।अब आने वाला समय ही बताएगा कि प्रशांत किशोर कितना कांग्रेस के हाथ को मजबूत करेंगे।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here