खुशखबरी: यूपी में जल्द होगी 2142 ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती, सीएम योगी ने दिया यह आदेश

283
Good news: Recruitment of 2142 Village Development Officer will be done soon in UP, CM Yogi gave this order
2142 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 100 दिनों में शुरू की जा सकती है।

नईदिल्ली। सीएम योगी ने अपने दूसरे कार्यकाल में सभी विभागों को तेजी से विकास कार्यों को पूरा करने के लिए सौ दिन का लक्ष्य दिया है, ताकि चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा किया जा सके। इसी क्रम में यूपी के युवाओ को रोजगार देने के लिए 2142 पदों विकास अधिकारी की भर्ती की योजना बनाई गई है।

उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के 8286 पद सृजित किए गए हैं, इनमें 6108 पदों पर तैनाती है। वहीं, 2182 पद खाली है जिनमें से 2142 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 100 दिनों में शुरू की जा सकती है। इस भर्ती के लिए आवेदन और चयन प्रक्रिया का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा किया जाएगा। ऐसे में यूपी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

राजस्थान में 5396 पदों के लिए नतीजे घोषित

इसी प्रकार राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में 5396 ग्राम विकास अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा इस भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में 27 और 28 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गई है।

RSMSSB ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (प्रारंभिक) भर्ती परीक्षा 2021 के नतीजे मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 को घोषित करते हुए प्रिलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार RSMSSB VDO प्रिलिम्स 2021 में सम्मिलित हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि RSMSSB द्वारा ऐसे सभी उम्मीदवारों को मेंस के लिए सफल घोषित किया गया है जो कि निर्धारित नॉर्मलाइजेशन/स्केलिंग सिस्टम के पश्चात प्रिलिम्स में कम से कम 50 फीसदी अंक अर्जित किए हैं

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here