कन्नौज। इत्र नगरी कन्नौज में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर एक किसान का शव कई टुकड़ों में मिला। किसान का शव देख उसके घर में कोहराम मच गया। यह मामला कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र का है। ग्राम गोरखपुर निवासी किसान विश्वप्रताप सिंह उर्फ समर पाल (40) सोमवार की सुबह सात बजे गांव के ही एक युवक का ट्रैक्टर व रोटावेटर लेकर खेत जुतवाने के लिए गया था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक से पूछताछ की।
ट्रैक्टर मालिका ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही, मंगलवार दोपहर खोजबीन करते हुए परिजन खेत पर पहुंचे तो वहां पर खून पड़ा देखा। पास में ही मोबाइल व गुटखे के पाउच मिले। खून के निशानों के सहारे परिजन पास ही स्थिति झाड़ियों तक पहुंच गए।
पुआल से ढका था शव
खेत के किनारे झाड़ियों घास फूस व पुआल से ढंका हुआ विश्वप्रताप का शव टुकड़ों में मिला। शव मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सीओ शिव कुमार थापा, प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता पुलिस टीम के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक के पिता राजपाल सिंह ने गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है।
इसे भी पढ़ें…