राजधानी लखनऊ में बड़ी काली मंदिर के महंत पर कुकर्म का आरोप, पुलिस ने लिया हिरासत में

257
The Mahant of Badi Kali temple in the capital Lucknow was accused of misdemeanor, police took custody
मंदिर में ही प्रसाद बेचने व फोटोग्राफी करने वाले युवक ने सोमवार शाम को महंत के खिलाफ तहरीर दी थी।

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुकर्म के मामले में काली मंदिर के महंत को हिरासत में ले लिया गया है। चौक स्थित बड़ी कालीजी के मंदिर के महंत और ट्रस्ट के सचिव ओम भारती को कुकर्म के प्रयास के आरोप में पुलिस ने सोमवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी रात करीब पौने 12 बजे की गई है, मंदिर में ही प्रसाद बेचने व फोटोग्राफी करने वाले युवक ने सोमवार शाम को महंत के खिलाफ तहरीर दी थी।

युवक ने थाने में दी तहरीर

एसीपी चौक आईपी सिंह के बताया कि चौक में ही रहने वाले एक युवक ने तहरीर दी थी कि वह मंदिर में फोटोग्राफी करता है और परिसर में ही उसकी प्रसाद की भी दुकान है, वह अपनी विधवा मां और नाबालिग बहन के साथ रहता है, उसने आरोप लगाया कि मंदिर के वर्तमान महंत ओम भारती अक्सर उसे अपने कमरे में बुलाकर हाथ-पैर दबवाते थे, मना करने पर महंत उससे दुकान खाली करने की धमकी देते थे, आठ अप्रैल को महंत ने रात में आरती के बाद उसे अपने कमरे में रोक लिया, फिर उसके साथ अश्लील हरकत की और अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया।

नाबालिग बहन ये भी की हरकत

पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी वह कई बार अश्लील हरकत कर चुके थे, उसने यह भी आरोप लगाया कि महंत ने उसकी नाबालिग बहन के साथ भी अश्लील हरकत की।आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया, प्रसाद की दुकान चलाने वाले युवक ने आरोप लगाया कि महंत ओम भारती अक्सर उसे अपने कमरे में बुलाकर हाथ पैर दबवाते थे, मकान करने पर महंत उससे दुकान खाली करने की धमकी देते थे. 8 अप्रैल को महंत ने रात में आहरती के बाद उसे अपने कमरे में बुला लिया और रोक लिया फिर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं, इसके बाद अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास भी किया गया। किसी तरह युवक ने खुद का बचाते हुए थाने पहुचकर तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here