बड़ी खबर: 65 साल के ऊपर के लोग नहीं कर सकेंगे हजयात्रा, सऊदी अरब सरकार ने लगाई पाबंदी

800
Big news: People above 65 years will not be able to perform Hajj, Saudi Arabian government imposed restrictions
65 साल से अधिक उम्र के हज यात्रियों पर रोक लगा दी है। ऐसे में प्रदेश से बुजुर्ग श्रेणी के करीब 300 से ज्यादा आवेदन निरस्त किए जाएंगे।

लखनऊ।देश से हर साल लोग बड़ी संख्या में हजयात्रा के लिए सऊदी अरब जाते हैं, हजयात्रा करने वाले अधिकतर वृद्ध लोग होते है, इनमे अधिकांश की उम्र 65 साल से ज्यादा होती है। ऐसे लोगों के हजयात्रा करने पर सऊदी अरब सरकार ने रोक लगा दी है। इस बाबत वहां की हुकुमत ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है। सऊदी अरब सरकार ने 65 साल से अधिक उम्र के हज यात्रियों पर रोक लगा दी है। ऐसे में प्रदेश से बुजुर्ग श्रेणी के करीब 300 से ज्यादा आवेदन निरस्त किए जाएंगे।सऊदी अरब सरकार की ओर से हज के लिए नई गाइडलाइन जारी होने के बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक 20 अप्रैल 2022 तक अधिकतम 65 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे आवेदक ही हज यात्रा पर जा सकेंगे।

आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव जरूरी

सऊदी अरब सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अुनसार आवेदक की कोविड की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही वह हज यात्रा पर जा सकेगा। यह रिपोर्ट रवानगी से 72 घंटे पहले की ही मान्य होगी। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना भी जरूरी है, तभी यात्रा पूरी होगी। प्रदेश से 70 साल से ऊपर की बुजुर्ग श्रेणी में करीब 372 आवेदन हुए हैं।

दो साल से लगा है प्रतिबंध

मालूम हो कि कोरोना संक्रमण काल में सऊदी हुकूमत ने दो साल से हजयात्रा पर पाबंदी लगा रखी थी। इन दो वर्षों में सिर्फ सऊदी अरब के स्थानीय लोग ही हजयात्रा में शामिल हो पाए। हिंदुस्तान के आजमीन आखिरी बार 2019 में हज यात्रा पर गए थे। हालांकि 2020 और 2021 में भी हज कमेटी ने आवेदन लिए थे, लेकिन सऊदी हुकूमत ने हजयात्रा की अनुमति नहीं दी। इस बार हज यात्रा के लिए सऊदी हुकूमत ने अनुमति दे दी है। लेकिन कुछ शर्तें भी लगाईं हैं।

इनके आवेदन होंगे रद्द

हजयात्रा 2022 के लिए इस बार देशभर से 92,381 आवेदन किए गए हैं। आवेदन के दौरान उम्र की कोई पाबंदी नहीं थी। अब हज यात्रा के लिए 65 वर्ष की पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में 65 वर्ष से अधिक उम्र वालों के आवेदन निरस्त होंगे। हज आवेदनों की कम संख्या को देखते हुए नई गाइडलाइन में आवेदकों को एक और मौका दिया गया है। हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले अब 22 अप्रैल तक हज कमेटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here