लखनऊ-बिजनेस डेस्क। अपने दीर्घकालिक संबंधों में एक और मील का पत्थर जोड़ते हुए, वाघ बकरी फाउंडेशन ने अक्षय पात्र फाउंडेशन को दो डिलीवरी वाहन दानस्वरूप दिये। ऐसा करके वाघ बकरी फाउंडेशन ने भारत में बाल कुपोषण को खत्म करने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन के मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी है। ये डिलीवरी वाहन लखनऊ के सरकारी स्कूलों में गर्म और पौष्टिक मध्याह्न भोजन को पहुँचाने में मदद करेंगे।
अक्षय पात्र के किचेन में शामिल होने वाले ये वाहन लगभग 97,366 बच्चों को 4,500 भोजन उपलब्ध कराने में एनजीओ की मदद करेंगे। यह उदारतापूर्वक किया गया दान अक्षय पात्र के सहयोग से वाघ बकरी द्वारा की गई कई पहलों में से एक है। अपनी एक दशक लंबी साझेदारी के तहत, दोनों संगठनों ने मिलकर विभिन्न अवसरों पर मध्याह्न भोजन प्रदान करने, हैप्पीनेस किट्स वितरित करने और वंचितों को पका हुआ भोजन प्रदान करने का काम किया है।
भोजन एक मौलिक अधिकार
लखनऊ किचेन को दान किए गए डिलीवरी वाहन को 31 मार्च, 2022 को श्री दिलीप कुमार, क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक – उत्तर प्रदेश, वाघ बकरी चाय समूह, और श्री दिनेश शर्मा, एजीएम – लखनऊ, अक्षय पात्र फाउंडेशन की उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
अपने दशक भर लंबे सहयोग के बारे में बताते हुए, श्री पारस देसाई, कार्यकारी निदेशक, वाघ बाकरी टी ग्रुप और न्यासी, वाघ बकरी फाउंडेशन,ने कहा, “समूह को पूरे भारत के अभावग्रस्त छात्रों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के नेक कार्य में अक्षय पात्र के साथ सहयोग करने की खुशी है। वाघ बकरी समूह की संस्कृति हमेशा से ‘समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाने’ की रही है। वाघ बकरी चाय समूह का मानना है कि ‘भोजन एक मौलिक मानव अधिकार है’ इसलिए हम जिस समाज में रहते हैं उसके प्रति इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए काम करने का प्रयास करते हैं।
इसे भी पढ़ें…