कानपुर। यूपी के कानपुर (kanpur news) जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामाने आई है। यहां एक सिरफिरा जिस युवती से प्रेम करता था उसने अपने साथ-साथ उसकी जान भी जोखिम में डाल दी है। दरअसल युवक की किसी बात से नाराज होकर उसने पहले अपने शरीर पर पेट्रोल डाला फिर आग लगा इसके बाद अपनी प्रेमिका को अपनी बाहों में भर लिया। दोनों की चीख पुकार सुनकर मौके पर लोग पहुंचे और दोनों को किसी तरह बचाकर अस्पताल लेकर पहुचें,जहां दोनों का इलाज जारी है, दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके में एक युवक और एक युवती का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है, बताया जा रहा है कि दोनों में बुधवार को किसी बात को लेकर बहस हो गई और बहस बहुत ज्यादा बढ़ गई, तभी प्रेमी ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और आग लगाने के अगले पल ही लड़की को अपनी तरफ खींचकर उसे गले लगा लिया इसके चलते दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
प्रेमी युगल की हालत गंभीर
चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, किसी तरीके से आग पर काबू पाया गया। दोनों को स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, दोनों की हालत देख उन्हें भर्ती कर लिया गया। जहां प्रेमी युगल की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और अपने स्तर से जांच पड़ताल की, इस तरीके के मामला आने के बाद हर कोई हैरान है।
इसे भी पढ़ें..