संत राम प्रसाद चौधरी महाविद्यालय में विज्ञान मेला में छात्रों का किया गया ज्ञानवर्धन

648
Enlightenment of students done in science fair in Sant Ram Prasad Chaudhary Mahavidyalaya
हिंदी के प्रवक्ता डॉ. सियाराम वर्मा जी ने कहा विज्ञान मेला होना अति आवश्यक है। 

बीकापुर। अयोध्या के बीकापुर के संत राम प्रसाद चौधरी पीजी कॉलेज कोदैल (वरॉव) बीकापुर अयोध्या के प्रांगण में एनसीएसटीसी, डीएसटी, भारत सरकार तथा विज्ञान जागरूकता समिति लखनऊ द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र —छात्राओं को जानकारी देते हुए, अखिल भारतीय विज्ञान दल के देवीपाटन मंडल युवा शाखा अध्यक्ष इन्नोवेटर आशुतोष पाठक ने कहा यह सभी बच्चे आने वाले कल में नए-नए इन्वेंशन करके देश को मजबूत बनाएंगे।

देश के प्रसिद्ध सामाजिक पर्यावरणविद डॉ. मृदुल शुक्ला के द्वारा वैज्ञानिक व्याख्यान में पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों को खेती कैसे करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया। संत राम प्रसाद चौधरी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेडी वर्मा ने कहा विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए। प्रोजेक्ट बहुत ही सराहनीय योग्य है। प्रवक्ता श्री गुरु प्रकाश मौर्य जी ने कहा वैज्ञानिकों के व्याख्यान से छात्र छात्राओं के साथ ही साथ में आसपास के ग्रामीणों के अंदर वैज्ञानिक जीवन शैली को अपनाने के लिए लोग प्रेरित हुए। हिंदी के प्रवक्ता डॉ.० सियाराम वर्मा जी ने कहा विज्ञान मेला होना अति आवश्यक है।

छात्राओं मॉडल प्रस्तुत सजाए

महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. एसआर वर्मा ने कहा विज्ञान मेले में छात्र-छात्राएं अपने द्वारा बनाए गए, छोटे-छोटे इन्वेंशन प्रस्तुत किया। तथा विज्ञान मेला में अखिल भारतीय विज्ञान दल के वैज्ञानिकों ने विस्तृत रूप से जानकारी दिया। डॉ. केआर वर्मा ने कहा इस कार्यक्रम विद्यालय में  होने से विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बड़ा और छात्र-छात्राओं ने कहा हम सब भी आगे चलकर वैज्ञानिक बन सकते हैं।

प्रवक्ता श्रीकांत रंजन, प्रवक्ता श्री मनोज कुमार वर्मा, प्रवक्ता सुखराम निषाद, प्रवक्ता राज प्रताप, श्री धर्मेंद्र कनौजिया, सरला वर्मा, शीला वर्मा, शिम्पी श्रीवास्तव, नेहा वर्मा, राजकुमार वर्मा, देवनारायण वर्मा,पवन कुमार वर्मा,राजेंद्र प्रसाद, सती प्रसाद वर्मा, वक्ताओं ने आधुनिक संदर्भ में विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि आने वाला समय युवाओं के कंधे पर टिका है।

अशोक कुमार वर्मा, रविंद्र नाथ वर्मा, अम्वेश वर्मा,राम अलप निषाद,दीपक वर्मा,जय प्रकाश पांडेय, राम प्रकाश वर्मा,संतोषी देवी, तारा देवी, झूरे राम, प्रेमचंद ने कहा कि विज्ञान का प्रयोग मानवतापूर्ण होना चाहिए। तभी विश्व में शांति और प्रगति संभव है।विज्ञान मेले में आसपास के कई गांव से आए हुए, किसान और अभिभावकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में पहुंचे और छात्र छात्राओं का हौसला आफजाई किया।

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here