BMC Results : शुरूआती रुझानों बीजेपी गठबंधन को 66 सीटों पर बढ़त, ठाकरे बंधुओं की डूब सकती है नैया

Initial trends show BJP alliance leading in 66 seats, Thackeray brothers may face setback

पुणे नगर निगम चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बड़ी बढ़त बना ली है।

मुंबई।BMC Results महाराष्ट्र में हुए शहरी सरकार के लिए चुनाव में भाजपा गठबंधन को शुरुआती रुझानों में बढ़त दिखाई दे रही है। बीएमसी समेत महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को संपन्न हुए और वोटों की गिनती चल रही है। बीएमसी चुनाव परिणामों की घोषणा लगातार जारी है। अब तक 227 में से 151 वार्डों के रुझान सामने आ चुके हैं। ताजा रुझानों के अनुसार भाजपा 66 वार्डों में आगे चल रही है। इसके बाद शिवसेना (यूबीटी) 53 वार्डों, शिवसेना 20 वार्डों, कांग्रेस 5 वार्डों और मनसे 5 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है। वहीं अन्य उम्मीदवार 2 वार्डों में आगे चल रहे हैं।

पुणे में भाजपा की बढ़त मजबूत

पुणे नगर निगम चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बड़ी बढ़त बना ली है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार भाजपा 60 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं एनसीपी 7 सीटों पर और कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। शिवसेना (यूबीटी) और शिवसेना अब तक कोई भी सीट नहीं जीत पाई हैं। वहीं मुंबई में भाजपा ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है। वॉर्ड नंबर 2 से तेजस्विनी घोसालकर और वॉर्ड नंबर 214 से अजित पाटिल ने जीत दर्ज की। घोसालकर को 16,484 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर शिवसेना (यूबीटी) की धनश्री विलास कोलगे को 5,729 वोट मिले।

शिवसेना ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत

मुंबई नगर निगम चुनाव में अब तक छह उम्मीदवारों को विजेता घोषित किया गया है। शिवसेना ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसमें रेखा यादव ने वॉर्ड नंबर 1 से जीत हासिल की और वह नगर निगम में जीतने वाली पहली उत्तर भारतीय महिला उम्मीदवार बनीं। वहीं वॉर्ड नंबर 51 से वर्षा तांबवलकर और वॉर्ड नंबर 163 से शैला लांडे विजयी रहीं।मुंबई में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) 53 वार्ड में आगे है, जबकि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) 5 वार्ड में बढ़त बनाए हुए है।

Chinese thread जौनपुर में चीनी मांझा डॉक्टर की गले में लिपटा, गर्दन कटने से मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreya Sharma’s new avatar in ‘Mr. and Mrs. Grey’ भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria