Barabanki News बाराबंकी में ट्रक और कार में सीधी टक्कर में छह की मौत, कटर से काटकर निकालने पड़े शव

Six people died in a head-on collision between a truck and a car in Barabanki; bodies had to be removed using a cutter.

बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में फंसे शवों को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर मंगवाना पड़ा।

Barabanki News। यूपी के बाराबंकी में देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर शाम कल्याणी नदी के पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार में टक्कर हो गई। इस हादसे में दंपति व इनके पुत्र समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर करीब एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई और अफरा-तफरी मच गई

DM-SP मौके पर पहुंचे  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर कस्बे के भाजपा नेता गिरधर गोपाल की बिना नंबर की नई अर्टिगा कार लेकर कस्बे के ही मौलवीगंज निवासी प्रदीप रस्तोगी (55) अपने परिवार के साथ कानपुर के बिठूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शाम को लौटते समय जैसे ही उनकी कार कल्याणी नदी पुल के करीब पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर लगी।

क्रेन से खींचकर निकाली गई कार

हादसे में प्रदीप रस्तोगी, इनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी (52), पुत्र नितिन (35), युवक नैमिष (20), कार चालक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र खड़ेहरा गांव निवासी श्रीकांत (40), और एक अन्य की मौत हो गई। प्रदीप के पुत्र कृष्णा रस्तोगी (15) और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर दौड़ पड़े। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में फंसे शवों को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर मंगवाना पड़ा। कुछ देर तक सड़क पर चीख-पुकार और सन्नाटा दोनों साथ-साथ रहे।

सूत्रों के अनुसार ट्रक इतनी तेज रफ्तार में थी कि ड्राइवर ब्रेक भी नहीं लगा सका। टक्कर के बाद ट्रक कुछ दूर तक घिसटता चला गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो मौके से फरार हो गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।दुर्घटना के बाद पूरे फतेहपुर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। रस्तोगी परिवार कस्बे में काफी सम्मानित माना जाता है। पिता और दो बेटों के एक साथ निधन की खबर सुनकर परिजन बेसुध हो गए। देर रात तक कस्बे के लोग उनके घर पहुंचते रहे।

mosquito-borne diseases मच्छर भगाने वाली अगरबत्तियां आपके बच्चे के लिए कितनी हानिकारक हैं? जोखिम और सुरक्षित विकल्प के बारे में जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style