भारत को चैंपियन बनाने में आगरा की Deepti Sharma ने निभाई अहम भूमिका, चटकाए पांच विकेट

Agra's Deepti Sharma played a key role in India's victory, taking five wickets.

पहले बैटिंग इसके बाद बॉलिंग से दमदार प्रदर्शन कर देश के चैंपियन बनने का सपना पूरा कर दिया।

आगरा। भारत को महिला के क्रिकेट के इतिहास में 52 साल बाद चैंपियन बनाने में आगरा की बेटी Deepti Sharma  ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवर में मात्र 39 रन देकर 5 विकेट झटके। उनका इकोनॉमी रेट 4.10 रहा, जिसने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया। परिणामस्वरूप, पूरी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई । रविवार को खेले गए महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय बेटियों ने कमाल का जज्बा और जोश दिखाया। पहले बैटिंग इसके बाद बॉलिंग से दमदार प्रदर्शन कर देश के चैंपियन बनने का सपना पूरा कर दिया।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इसमें दीप्ति शर्मा का अहम योगदान रहा उन्होंने 58 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनकी संयमित पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया और एक समय ऐसा लगा कि मैच उनके पक्ष में कहीं न कहीं जा सकता है। मगर दीप्ति की फिरकी के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। ओपनर लौरा वोल्वार्ड्ट को दीप्ति ने अपनी शानदार गेंद पर कैच आउट कराया और वहीं से मैच का रुख पलट गया।

इस तरह साउथ अफ्रिका को किया पस्त

दीप्ति ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवर में मात्र 39 रन देकर 5 विकेट झटके। उनका इकोनॉमी रेट 4.10 रहा, जिसने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया। परिणामस्वरूप, पूरी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई और भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। दीप्ति की इस उपलब्धि पर आगरा में जश्न का माहौल है। उनके घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी मेहनत से कभी पीछे नहीं हटी, आज उसी का फल पूरे देश को मिला है। शहरवासियों और क्रिकेट प्रेमियों ने दीप्ति को देश की शान बताते हुए शुभकामनाएं दी हैं। भारत की यह जीत न सिर्फ एक ट्रॉफी है, बल्कि यह महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत भी है। जिसमें आगरा की दीप्ति शर्मा का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है।

मिठाई बांटकर मनाया जश्न

नाई की मंडी में भारत की महिला टीम विश्व कप जीतने पर मिष्ठान वितरण करते हुए सिटीजन क्रिकेट क्लब के सचिव मुईन बाबूजी ने कहा कि दीप्ति के प्रदर्शन ने न केवल आगरा बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। करन गर्ग क्रिकेट प्रेमी ने कहा कि भारतीय लड़कियों ने दिखा दिया कि जज्बा अगर हो तो सभी मुकाम संभव हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे। उन्होंने पत्नी मधु बघेल और बेटे डाॅ. पार्थ बघेल के साथ मैच देखा। इस दाैरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने दीप्ति शर्मा के माता-पिता से बात की। परिवार का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने दीप्ति के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

ndia became champion भारत की चैंपियन बेटियों पर हुई पैसों की बारिश, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style