Malabar Gold and Diamondsने 400 शोरूम का आंकड़ा पार किया, कारोबार को 78,000 करोड़ से अधिक करने का लक्ष्य

Malabar Gold and Diamonds crosses 400 showroom mark, aims to exceed turnover of Rs 78,000 crore

यह ब्रांड दुनिया के सबसे विश्वसनीय और ज़िम्मेदार ज्वेलरी ब्रांड्स में अपनी पहचान को और मजबूत कर सके।

बिजनेस डेस्क, नईदिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेलर्स में से एक Malabar Gold and Diamonds ने अपने 400वें शोरूम की शुरुआत की है। यह ऐतिहासिक विस्तार नोएडा के सेक्टर 18 में एक नए शोरूम के उद्घाटन के साथ हुआ है, जो ब्रांड के तेज़ी से हो रहे वैश्विक विस्तार को और मजबूत करता है।मालाबार के 400वें शोरूम की शुरुआत उसके व्यापक और महत्वाकांक्षी विकास रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारत सहित वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना है। वर्तमान में ₹63,000 करोड़ के टर्नओवर और 13 देशों में मौजूदगी के साथ, ब्रांड का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में अपने राजस्व को बढ़ाकर ₹78,000 करोड़ करना है। साथ ही, कंपनी 60 नए शोरूम खोलकर अपनी पहुंच को 15 देशों, भारत के 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों तक विस्तारित करने की योजना बना रही है।

मालाबार जैसे-जैसे अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, वैसे-वैसे वह रोज़गार सृजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी बनाए हुए है। कंपनी की योजना अपनी वैश्विक टीम को बढ़ाकर लगभग 27,250 प्रबंधन सदस्यों तक ले जाने की है, जिससे यह ब्रांड दुनिया के सबसे विश्वसनीय और ज़िम्मेदार ज्वेलरी ब्रांड्स में अपनी पहचान को और मजबूत कर सके।

60 नए शोरूम खोलने की तैयारी

मालाबार समूह के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा, “नोएडा में हमारे 400वें शोरूम का उद्घाटन हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। यह उपलब्धि हमारी विकास संबंधी महत्वाकांक्षाओं का प्रमाण है और भारत तथा वैश्विक स्तर पर हमारी लगातार बढ़ती उपस्थिति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उपलब्धि हमें दुनिया का नंबर 1 वैश्विक ज्वेलरी रिटेलर बनने के सफर में आगे ले जाती है। मैं अपने सभी ग्राहकों, प्रबंधन टीम के सदस्यों, शेयरधारकों और अन्य हितधारकों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनके योगदान ने इस अवसर को वास्तव में विशेष और महत्वपूर्ण बना दिया। हमारे पास एक व्यापक व्यापार रणनीति है, जिसके तहत हम इस वित्तीय वर्ष में 60 नए शोरूम और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स खोलने की योजना बना रहे हैं। हमारा लक्ष्य ₹78,000 करोड़ का कारोबार हासिल करना है और हम विकास को गति देने के लिए ₹5,000 करोड़ से अधिक का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस पर आगे बात करते हुए मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंध निदेशक – भारत संचालन, श्री अशर ओ. ने कहा, “मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स पूरे भारत में तेज़ी से प्रगति कर रहा है, जो हमारे लिए सबसे बड़ा बाज़ार और अवसर बना हुआ है। हमारे पास इस विकास की गति को बनाए रखने के लिए स्पष्ट योजनाएं मौजूद हैं। हम मौजूदा और नए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेंगे और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच बना लेंगे।”

15 मिलियन से अधिक ग्राहक

13 देशों में अपनी उपस्थिति और 25,000 से अधिक पेशेवरों की टीम के साथ, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स हर साल 15 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता है। ब्रांड 1,00,000 से ज्यादा आभूषण डिजाइनों की विस्तृत रेंज और विशेष ज्वेलरी कलेक्शन पेश करता है और गुणवत्ता, डिज़ाइन व ग्राहक संतुष्टि पर विशेष ध्यान देते हुए लगातार अपने वैश्विक विस्तार को आगे बढ़ा रहा है। मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स अपने निर्धारित ‘मालाबार प्रॉमिसेस’ के सिद्धांतों द्वारा संचालित होता है, जिनमें शामिल हैं—सोने और हीरे के एक्सचेंज पर 100% मूल्य वापसी, पारदर्शी मूल्य निर्धारण, प्रमाणित हीरे और जेमस्टोन्स, आजीवन मुफ़्त मेंटेनेंस की गारंटी और नैतिक रूप से प्राप्त किए गए आभूषण। ये प्रॉमिसेस मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की उस दृष्टि को और सशक्त बनाते हैं, जिसमें वह दुनिया का सबसे पसंदीदा आभूषण ब्रांड बनने का लक्ष्य रखता है—जहां पारंपरिक कलाकारी को आधुनिक नवाचार के साथ मिलाकर हर ग्राहक को एक श्रेष्ठ और भव्य खरीददारी अनुभव प्रदान किया जाता है।

Manoj Pandey का तंज श्रीराम को गाली देने वाले स्वीकार नहीं, उस समय पीडीए कहा था,जब राजू पाल की हत्या हुई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce