शिलांग: शादी के बाद इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी को हनीमून के बहान सिक्किम में ले जाकर किराए के गुंडों से मरवाने वाली सोरम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज का आज सिक्कीम में पुलिस आमना- सामने कराएगी और पूरे हत्याकांड की साजिश की पूछताछ करेगी। बुधवार रात डेढ़ बजे शिलांग सदर पुलिस स्टेशन पहुंची। इसके बाद सोनम को मेडिकल जांच के लिए गणेश दास अस्पताल लाया गया। वहीं पुलिस सोनम को वारदात वाली जगह पर लेकर जाएगी जहां पुलिस सीन रीक्रिएशन करेगी। बुधवार सुबह तक राज और सोनम समेत सभी आरोपित शिलांग पहुंच जाएंगे। आरोपितों को घटना स्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएशन भी करवाया जाएगा।
दोनों को सामने बैठाकर होगी पूछताछ
बुधवार सुबह तक राज और सोनम समेत सभी आरोपित शिलांग पहुंच जाएंगे। बुधवार को स्थानीय कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपितों से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। आरोपितों को घटना स्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएशन भी करवाया जाएगा। सोनम रघुवंशी से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। शिलांग में घटना को अंजाम देने के बाद वह ट्रेन से इंदौर लौटी और देवास नाका क्षेत्र में किराये के कमरे में ठहर गई। वहीं वह प्रेमी राज कुशवाहा से भी मिली। दो दिन बाद राज ने किराये की कार से सोनम को गाजीपुर के लिए रवाना किया।
पुलिस हिरासत में राज उगलने लगी सोनम
25 वर्षीय सोनम शिलांग पुलिस की हिरासत में आते ही घटना से जुड़े राज उगलने लगी है। मंगलवार को पुलिस पूछताछ के दौरान सोनम और राज में तकरार हो गई। इसी दौरान पुलिस को ऐसी जानकारी हाथ लगी, जिसका उन्हें दो दिन से इंतजार था। शिलांग की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस हत्या के एक आरोपित विशाल उर्फ विक्की को उसका मोबाइल फोन जब्त करने के लिए उसके इंदौर में नंदबाग स्थित घर ले गई। घंटों तलाशी के बाद भी फोन न मिलने से बिफरे पुलिसकर्मियों ने विक्की और राज की पिटाई कर दी।
राज ने बताया एक फोन सोनम के पास होगा। उस समय सोनम पटना के फुलवारी शरीफ थाने में बैठी थी। शिलांग के डीएसपी विपुल दास ने तत्काल टीम को वीडियो कॉल लगाई। डीएसपी ने सोनम से बात की और कहा कि उन्हें वह फोन चाहिए, जो राज ने विशाल उर्फ विक्की को दिया था।डीएसपी ने यह भी कहा कि राज ने फोन गायब करने में तुम्हारा हाथ बताया है। सोनम मुकर गई और कहा कि राज झूठ बोल रहा है। डीएसपी ने वीडियो कॉल पर दोनों का सामना कराया। इसी दौरान भड़की सोनम ने बता दिया कि वह इंदौर में राज से मिली थी। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी चौंके और सख्ती से पूछताछ करने लगे।
इंदौर लौटी थी सोनम
सोनम ने कहा राजा की हत्या के दो दिन बाद 25 मई को वह सिलीगुड़ी के रास्ते इंदौर आई थी। 27 मई तक देवास नाका क्षेत्र में रुकी, इस दौरान उसने राज से मुलाकात भी की और हनीमून से हत्या तक का पूरा घटनाक्रम साझा किया। राज ने ही उसके लिए टैक्सी करवाई और गाजीपुर रवाना किया। हालांकि, उसके बाद से गाजीपुर पहुंचने तक सोनम कहां-कहां गई, यह सामने आना बाकी है। शिलांग के एसपी विवेक सिम ने कहा कि हम सोनम के बयान की तस्दीक करवा रहे हैं। फरारी में उसकी मदद करने और रुकवाने वालों को भी पकड़ा जाएगा।