vi Business ने नेक्स्ट जैन मैनेज्ड सर्विसेज़ उपलब्ध कराने के लिए हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज़ के साथ की साझेदारी

vi Business partners with Hewlett Packard Enterprise to provide Next Gen Managed Services

इन सर्विसेज़ को सपोर्ट करते हुए सहज डिलीवरी एवं सक्रिय प्रबन्धन को सुनिश्चित करेगा।

बिजनेस डेस्क। वोडाफोनन आइडिया की एंटरप्राइज़ शाखा VI Business ने आज के उद्यमों की बदलती ज़रूरतों के अनुसार आधुनिक एवं फ्यूचर रैडी समाधान उपलब्ध कराने के लिए हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज़ के साथ स्ट्रैटेजिक मैनेज्ड सर्विसेज़ एग्रीमेन्ट की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत उद्यमों को आधुनिक मैनेज्ड वायरलैस लैन, स्विचिंग एवं सिक्योरिटी समाधान उपलब्ध कराने के लिए एचपीई अरूबा नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स का उपयोग किया जाएगा। यह साझेदारी विभिन्न प्रकार के एनवायरनमेन्ट जैसे कैंपस नेटवर्क, मैनुफैक्चरिंग युनिट्स, बड़े कॉर्पोरेट मुख्यालयों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में एंटरप्राइज़ नेटवर्किंग के अनुभव को पूरी तरह से बदल देगी एचपीई के विश्वस्तरीय नेटवर्किंग पोर्टफोलियो और वी की सशक्त कनेक्टिविटी एवं मैनेज्ड सर्विसेज़ क्षमताओं का संयोजन ऐसे आधुनिक समाधान लेकर आएगा, जो इंटेलीजेन्ट, स्केलेबल एवं सुरक्षित होंगे। इस एग्रीमेन्ट के तहत सभी सर्विसेज़ का प्रबन्धन वी के नेटवर्क ऑपरेशन्स सेंटर (एनओसी) द्वारा किया जाएगा जो इन सर्विसेज़ को सपोर्ट करते हुए सहज डिलीवरी एवं सक्रिय प्रबन्धन को सुनिश्चित करेगा।

प्रभावी डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर

उद्यम, विशिष्ट सर्विस लैवल एग्रीमेन्ट्स (एसएलए) तथा आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स (एआई) एवं मशीन लर्निंग (मशीन लर्निंग) से पावर्ड अडवान्स्ड एनालिटिक्स के द्वारा व्यापक इन-लाईफ सपोर्ट का लाभ उठाकर यूज़र के लिए उत्कृष्ट अनुभव एवं इंटेलीजेन्ट ऑर्केस्ट्रेशन को सुनिश्चित कर सकेंगे। इस साझेदारी के तहत कम्प्यूट एवं स्टोरेज क्षमताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्राइवेट डेटा सेंटरों में समाधान विकसित किए जाएंगे। ये समाधान सरकारी एजेंसियों सहित प्राइवेट एवं पब्लिक सेक्टर के उद्यमों को सुरक्षित, स्केलेबल एवं प्रभावी डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराकर उनकी ज़रूरतों को पूरा करेंगे।
अरविंद नेवातिया, चीफ़ एंटरप्राइज़ बिज़नेस ऑफिसर, वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘‘एचपीई के साथ यह सामरिक साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह साझेदारी न सिर्फ वी बिज़नेस के आईसीटी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को सशक्त बनाएगी बल्कि हमारे टेल्को कोर में आधुनिक एंटरप्राइज़ समाधानों को शामिल कर हमारी पेशकश को और बेहतर बनाएगी। वी बिज़नेस और एचपीई एक साथ मिलकर ऐसे स्केलेबल, सुरक्षित एवं उच्च परफोर्मेन्स वाले समाधान लेकर आएंगे जो हमारे एंटरप्राइज़ उपभोक्ताओं के लिए संचालन दक्षता में सुधार लाकर डिजिटल रूपान्तरण को सक्षम बना सकें।’
इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce