प्रयागराज। UP Board का परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पत्र जारी कर दी। परीक्षा परिणाम जारी होते ही 54 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि यूपी बोर्ड शुक्रवार को नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जारी करेगा। छात्र यूपी बोर्ड्स की वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे पर परिक्षा परिणाम देख सकेंगे।
नई मार्कशीट पर पानी का नहीं होगा असर
इस बार सफल छात्रों को जो मार्कशीट दी जाएगी, वह विशेष रूप से अधिक टिकाऊ होगी। इस नई मार्कशीट पर न तो पानी का असर होगा, न ही धूप और छांव में इसे लेकर कोई परेशानी होगी, क्योंकि यह अलग-अलग रंगों में दिखेगी। इस सुधार के साथ, छात्रों को अपनी मार्कशीट के रखरखाव के लिए कोई अतिरिक्त चिंता नहीं करनी होगी।
इसे भी पढ़ें….