मुरादाबाद। यूपी के अमरोहा जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई, यहां एक सनकी युवक ने एक तरफा प्यार में पागल होकर शनिवार शाम एक मेडिकल की छात्रा को प्रपोज किया , उसके इन्कार करते ही वह आग बबूला हो गया। छात्रा को जमीन पर गिराकर जान से मारने की नीयत दोनों पैरों से उसका गला घोंटने लगा। यह नजारा देख ग्रामीणों के होष उड़ गए दौड़ कर छात्रा को बचाया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज की।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक दबंग और आवारा किस्म का है, वह इस तरह की हरकतें करता रहता है।
ग्रामीणों ने की खातिरदारी
शनिवार शाम गांव की युवती स्कूटी से घर जा रही थी, इसी दौरान बाइक सवार गांव का युवक आया। उसने युवती से प्रेम का इजहार किया। जिसका उसने विरोध किया तो वह आपा खो बैठा। उसने बाइक रोकी और युवती को रोक लिया। उसकी स्कूटी जमीन पर गिरा दी। उसके साथ मारपीट करने लगा, उसका गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने बचा लिया।इस दौरान किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामला एसपी के संज्ञान में आने पर थाना पुलिस को तत्काल आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने व उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
इसे भी पढ़ें…