फेसबुक पर हुए प्यार में पागल बादल पहुंचा सरहद पार, पुलिस ने किया कैद

Maddened by love on Facebook, Badal crossed the border, arrested by police

पाकिस्तान पुलिस का दावा है कि बादल बाबू से वीजा मांगे तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका, इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया हैं।

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना बरला के गांव नगला खिटकारी निवासी बादल बाबू (30) फेसबुक पर एक पाकिस्तानी महिला को दिल दे बैठा। वह उसके प्यार में इस कदर पागल हुआ कि वह उससे मिलने के लिए सरहद पार पाकिस्तान पहुंच गया। आरोप है कि वह बिना वैध दस्तावेज के पाकिस्तान अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। उसे मोजा मोंग क्षेत्र के पास से पाक सीमा में घुसने के दौरान पकड़ लिया गया। पाकिस्तान पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह फेसबुक से पाकिस्तानी महिला से मित्रता हो गई, वह उससे प्यार करने लगा है, उससे मिलने जा रहा है।

फेसबुक से हुई दोस्ती

पाकिस्तान पुलिस का दावा है कि अलीगढ़ निवासी बादल बाबू दिल्ली में कपड़े सिलाई की कंपनी में काम करता है। परिवार में तीन भाईयों में दूसरे नंबर का है। घर वालों के अनुसार दिल्ली में ही बादल बाबू की फेसबुक पर पाकिस्तानी महिला से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था, जो धीरे- धीरे प्यार में बदल गया।पिता कृपाल सिंह का कहना है कि बादल बाबू दिवाली से 20 दिन पहले ही घर आया था। जाते समय अपने पहचान पत्र व अन्य कागजात घर पर ही छोड़कर दिल्ली गया था। पिता के अनुसार 30 नवंबर को वीडियो कॉल के जरिये बेटे से बात हुई थी, जिसमें उसने बताया कि में जिस काम से आया हूं मेरा वो काम हो गया है। इसके बाद से आज तक बात नहीं हुई। पाकिस्तान पुलिस का दावा है कि बादल बाबू से वीजा या अन्य दस्तावेज मांगे तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका, इसलिए उसे गिरफ्तार किया गय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce