अयोध्या । धर्मनगरी अयोध्या आज प्रभु श्रीराम के आगमन के अवसर पर दीपों से जगमग होगी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रभु का राजतिलक और रामराज्य आने की खुशी में जमकर आतिशबाजी होगी। प्रदेश सरकार इस बार दीपावली को और अधिक चटक बनाने के लिए शानदार तैयारी की है, हरि की पैड़ी पर कुल 25 लाख दीये जलाए जाएंगे। इस भव्य नजारे को दूरदर्शन और सोशल मीडिया के चैनलों से लाइव प्रसारित किया जाएगा।
पुष्पक विमान यानि हेलीकॉप्टर से बुधवार शाम को प्रभु श्रीराम, मां सीता और अनुज लक्ष्मण के स्वरूप सरयू के तट पर उतरेंगे। गुरु वशिष्ठ के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल प्रभु राम के स्वागत में पहुंचेंगे। स्वागत में अवध विवि समेत विभिन्न कॉलेजों के बच्चे राम की पैड़ी पर 25 लाख लाख दीप जलाएंगे।
श्रीराम चरणों में बैठेगी राज सत्ता
मुख्यमंत्री योगी गुरु वशिष्ठ की भूमिका में राज्याभिषेक के लिए तिलक करेंगे। रामकथा पार्क में इस तरह मंच बना है कि सबसे ऊंची राजगद्दी पर राजा राम-सीता व लक्ष्मण समेत चारों भाई, हनुमान, सुग्रीव, जामवंत, अंगद, नल-नील स्वरूप विराजमान होंगे। चरणों में पूरी सरकार बैठेगी, यानि परम सत्ता के चरणों में राजसत्ता बैठी नजर आएगी। साथ ही राजा राम के चरणों में संत-धर्माचार्य भी बैठे दिखेंगे। रामकथा पार्क में रामदरबार की थीम पर 90 फीट लंबा भव्य मंच सजाया गया है।
1100 संत-धर्माचार्य करेंगे सरयू महाआरती
रामकथा पार्क में राज्याभिषेक समारोह के बाद सीएम योगी, राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री समेत साधु-संत समेत सरयू तट पहुंचेंगे। जहां 1100 संत-धर्माचार्य, वैदिक आचार्य, संस्कृत छात्र व अन्य लोग मिलकर मां सरयू की महाआरती उतारेंगे। यह अनूठा आयोजन होगा, रिकॉर्ड के लिए यहां गिनीज बुक की टीम मौजूद रहेगी। इसके बाद सीएम योगी राम की पैड़ी परिसर में जैसे ही पहला दीया प्रज्वलित करेंगे, पूरी रामनगरी रोशन हो उठेगी। राम की पैड़ी परिसर में ही लेजर शो व प्रोजेक्शन मैपिंग से रामकथा की भी प्रस्तुति होगी। इसके बाद सीएम वापस रामकथा पार्क पहुंचेंगे और विदेशी रामलला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे।
इसे भी पढ़ें…