ऊबर ने धर्म नगरी अयोध्या में की ईवी ऑटोज की शुरूआत, श्रद्धालुओं की मिलेगी सस्ती सुविधा

72
Uber launches EV autos in religious city Ayodhya, devotees will get cheap facilities
देश भर में अपनी विकास योजनाओं के तहत कंपनी ने अयोध्या में विस्तार किया है,

अयोध्या। धर्म नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की राह को आसान करने के लिए ईवी ने दस्तक दी है। मकर संक्रांति के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईवी ऑटोज़ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। ऊबर अयोध्या में परिवहन के स्थायी, किफायती एवं सुविधाजनक समाधान उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है, आने वाले समय में शहर में फुटफॉल बढ़ने की उम्मीद है।ईवी ऑटो के लॉन्च के बाद ऊबर जल्द ही अपने सबसे किफायती कार प्रोडक्ट- ऊबरगो, तथा तेज़ी से विकसित होते मोबिलिटी प्रोडक्ट ऊबर इंटरसिटी का संचालन भी शुरू करेगी। ऊबर की ये सेवाएं अयोध्या में परिवहन संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यह व्यापक दृष्टिकोण इस पावन नगरी को विभिन्न गंतव्यों के साथ जोड़ेगा तथा उत्तर प्रदेश में पर्यटन, यात्रा एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान देगा।

कंपनी सेवाओं में किया विस्तार

देश भर में अपनी विकास योजनाओं के तहत कंपनी ने अयोध्या में विस्तार किया है, गौरतलब है कि कंपनी इंडिया से भारत दृष्टिकोण के साथ अधिक से अधिक क्षेत्रीय बाज़ारों में अपने प्रोडक्ट्स एवं सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। ऊबर देश भर में राइडरों को मल्टी मॉडल ऊबर का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस लॉन्च पर बात करते हुए प्रभजीत सिंह, प्रेजीडेन्ट ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, “अयोध्या में अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। अपने इस कदम के साथ हम न सिर्फ शहर में पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों को परिवहन के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएंगे बल्कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेंगे।

125 शहरों में नेटवर्क

यात्रा का सहज अनुभव प्रदान करने तथा स्थायी विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं।” दस साल पहले, बैंगलुरू की सड़कों पर पहले भारतीय राइडर ने ऊबर की पहली राईड ली, यह एक नई यात्रा की शुरूआत थी। देखते ही देखते यह ऐप राइडरों और ड्राइवरों के लिए देश का सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया। तब से ऊबर ने भारत में परिवहन को पूरी तरह से बदल डाला है। ऐप के माध्यम से कार, मोटो और बस की सुरक्षित, भरोसेमंद एवं किफायती राईड अब देश के 125 शहरों में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here