त्योहार की खुशियां गम में बदली, एक ही पल में खत्म हो गया परिवार, पति-बेटों की मौत महिला का कलेजा हुआ छलनी

हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में धनतेरस की शाम हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। त्योहार के ​दिन हुए दिल दहला देने वाली घटना से पीड़ित ​परिवार ही नहीं पूरे क्षेत्र में गम का माहौल छा गया। यह हादसा हमीरपुर जिले में हमीरपुर-कालपी मार्ग पर रात 9:00 बजे नो इंट्री खुलने पर हुआ। दरअसल तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्रों को रौंद दिया। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। शव करीब 15 मीटर तक घिसट गए। पिता को घायल अवस्था में कानपुर रेफर किया गया। रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचनाा पर एडीएम विजय शंकर तिवारी, एएसपी मनोज कुमार गुप्ता और सीओ राजेश कमल ने घटना की जानकारी ली। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे। शहर में रात करीब नौ बजे नो इंट्री खुल जाती है, इससे भारी वाहन तेज रफ्तार से दौड़ने लगते हैं।

खरीदारी करने आए थे बाजार

मंगलवार को धनतेरस पर शहर के रमेड़ी तरौस निवासी पीडब्ल्यूडी के सीडी-टू के लिपिक जय प्रकाश सविता (52)दोनों पुत्रों आयुष (13) और अथर्व (12) के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए बाइक से निकले थे। करीब 9.10 बजे जैसे ही वह शहर के अमन शहीद तिराहे पर पीडब्ल्यूडी के पास पहुंचे, तभी कुरारा की ओर जा रहे तेज रफ्तार खाली डंपर ने पिता-पुत्रों को रौंद दिया।इससे घटना स्थल पर ही आयुष और अथर्व की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों के शव 15 मीटर तक घिसट गए। घायल पिता को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

मोहल्ले वासियों में आक्रोश

एक साथ पिता- पुत्रों समेत तीन लोगों की मौत सेे मोहल्ले में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि नो इंट्री के बाद वाहन बेलगाम होकर तेजी से दौड़ते हैं। इन पर लगाम लगाने की मांग की है। जाम लगाने की आशंका को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। बेटों और पति के मौत से दुखी पत्नी बार-बार यह रट लगा रही थी कि अब मैं कैसे जी पाऊंगी। उधर, घर में दिवाली के त्योहार पर खुशियों की जगह मातम छा गया। पत्नी बाला देवी रो-रोकर कह रही थीं कि सामान खरीदने की वजह से उनके पति बच्चों को लेकर बाजार गए थे। उन्हें नहीं पता था कि वह उन्हें आखिरी बार देख रही है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style