मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में त्योहर के दिन होली मिलने जा रहे जा चार दोस्तों को ट्रक ने कुचल दिया। चारों की मौत से उनके घरों में कोहराम मच गया। यह हादसा मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव के पास सोमवार रात आठ बजे हुआ। चारों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे, इससे पूरे गांव में कोहराम मच गया।
पुलिस ने बताया कि समोगरा गांव निवासी पवन कुमार प्रजापति (21) पुत्र सुरेश कुमार, विकास प्रजापति (21) पुत्र सेवालाल, सोनू प्रजापति (21) पुत्र नंदलाल और छुक्कू सिंह (22) पुत्र लल्लू सिंह चारों एक बाइक से होली मिलने एक दोस्त के घर जा रहे थे। जैसे ही घर से 500 मीटर दूर पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ट्रक कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें…