माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी ने मनाया टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और उत्कृष्टता के 25 वर्षों का उत्सव

 बिजनेस डेस्क ,नई दिल्ली  माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर (आईडीसी) शानदार रिसर्च, इंजीनियरिंग और विकास के 25 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है। आईडीसी ने कोपायलट्स और अन्य एआई ऐप्लिकेशन समेत कई विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आईडीसी हैदराबाद में उपस्थित रहे।

आईडीसी ने एज्यूर, विंडोज़, ऑफिस और बिंग जैसी माइक्रोसॉफ्ट की सबसे आकर्षक पेशकशों को तैयार करने और उन्हें बेहतर बनाने में योगदान दिया है। अपने काम के माध्यम से, इसने प्रत्येक व्यक्ति और हरेक संगठन को सशक्त बनाने के माइक्रोसॉफ्ट के मिशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मौजूदा प्रोडक्ट को बेहतर बनाने, नए प्रोडक्ट तैयार करने और प्रोडक्ट विकसित करने के तरीके में बदलाव करने के लिए एआई और एलएलएम का लाभ उठाकर इनोवेशन और प्रभाव को अगले स्तर पर ले जाने के लिए अब तैयार है।

माइक्रोसॉफ्ट 365 (ऑफिस) मोबाइल

 आईडीसी ने माइक्रोसॉफ्ट 365 (ऑफिस) मोबाइल ऐप बनाने और उसे डिलिवर करने में अहम भूमिका निभाई है। यह एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसों के लिए प्रोडक्टिविटी ऐप्लिकेशन का सुईट है जिसके हर महीने के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या दुनिया भर में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और सभी डिवाइसों पर आसान व सुरक्षित अनुभव उपलब्ध कराता है।

 भारतीय भाषाओं में सपोर्ट

आईडीसी के काम से माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर पर 20 भारतीय भाषाओं में काम करने की सुविधा मिली है, भाषा संबंधी विविधता को नई ताकत मिली है और भाषायी बाधाओं से पार पाने में मदद मिली है। जेनरेटिव एआई चैटबॉट जुगलबंदी बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया जिससे लाखों भारतीयों को सरकारी सेवाओं के बारे में अपनी स्थानीय भाषा में जानकारी हासिल करने में मदद मिली है।

एज्यूर स्पेश्यलाइज़्ड एआई सुपरकंप्यूटर

आईडीसी, माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म एज्यूर के लिए बुनियादी ढांचा और सेवाएं बनाने और उनकी देखरेख करने में अग्रणी रही है। इसके अलावा, दुनिया के सबसे ताकतवर एआई सुपरकंप्यूटर में से एक एज्यूर सुपरकंप्यूटर बनाने की दिशा में भी कार्यरत है जो बड़े स्तर के एआई मॉडल और ऐप्लिकेशन को रिकॉर्ड गति और दक्षता के साथ संचालित कर सकता है।

विंडोज़ को लोगों की पहुंच में लाना

टेक्नोलॉजी को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की पहुंच में लाने और उसे समावेशी बनाने की माइक्रोसॉफ्ट की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए आईडीसी ने विंडोज़ 11 पर वॉयस ऐक्सेस, नैरेटर, मैग्नीफायर, आई कंट्रोल और डिक्टेशन जैसी सुविधाएं विकसित की हैं और उन्हें बेहतर बनाया है। इन सुविधाओं की मदद से उपयोगकर्ताओं को अपने डिवाइसों से स्वाभाविक व जानकारी देने वाले मॉडलों का इस्तेमाल करके इंटरैक्ट करने में मदद मिलती है।

इस भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreya Sharma’s new avatar in ‘Mr. and Mrs. Grey’ भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria