सपा कांग्रेस में पोस्टर वार से बढ़ी तल्खियां, 2024 में राहुल पीएम और अजय राय होंगे 2027 में सीएम

138
Poster war increases tension in SP Congress, Rahul will be PM in 2024 and Ajay Rai will be CM in 2027
पोस्टर के बाद कांग्रेस कार्यालय के बाहर 2024 में राहुल गांधी को पीएम और अजय राय को सीएम बनाने के पोस्टर लगाए गए हैं।

लखनऊ। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए साथ आए कांग्रेस और सपा चुनाव से पहले बिखरते नजर आ रहे है। एमपी विधानसभा चुनाव में शुरू हुई दोनों दलों के बीच अदावत की खाई बढ़ती जा रही है। पहले अखिलेश समर्थकों ने 2024 में अखिलेश को पीएम पद का दावेदार बताया तो अब कांग्रेस समर्थकों ने 2024 में राहुल को पीएम तो 2027 में अजय राय को सीएम पद का दावेदार बताकर सपा के मुंह पर करारा चमाटा मारा हैं। अभी तक अखिलेश यादव केवल कांग्रेस को कमजोर बताकर दबाव बना रहे थे, अब कांग्रेसी अखिलेश को उन्हीं की भाषा में जवाब देने लगे है। सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव को भावी पीएम बताने के पोस्टर के बाद कांग्रेस कार्यालय के बाहर 2024 में राहुल गांधी को पीएम और अजय राय को सीएम बनाने के पोस्टर लगाए गए हैं।

पोस्टर में कई लुभावने वादे

कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में किसानों को एमएसपी देने, बुजुर्गों को पेंशन देने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, नौकरियां देने और जातिगत जनगणना कराने जैसे वादे किए गए हैं। पोस्टर में जनता से कांग्रेस के साथ आने की भी अपील की गई है। पोस्टर को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है।सपा कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन में शामिल है। हालांकि, इस तरह के पोस्टर लगाए जाने के बाद लोग गठबंधन के भविष्य को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।

राजभर का तंज कोई भी सपना देखे

बीते दिनों कांग्रेस-सपा में तल्खी बढ़ने को लेकर अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि कांग्रेस को पहले स्पष्ट करना चाहिए था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बनरहा है। हालांकि, बकौल अखिलेश शीर्ष नेतृत्व से बातचीत होने के बाद अखिलेश ने भी सपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी न करने की अपील की थी। बहरहाल, इस पोस्टरवार से सियासी चर्चाएं होने लगी हैं। अखिलेश यादव को भावी पीएम बताने पर राजभर ने ली थी चुटकी सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि हर नेता का सपना होता है कि वह सीएम बने तो एक दिन पीएम भी बने। सपना देखना बुरी बात नहीं है लेकिन उसके लिए काम करना होता है। जो इन्होंने नहीं किया। ये लोग हंसी के पात्र बनते जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here