इसराइल हमास जंग:50 बंधकों को छोड़ने हमास ने रखी यह शर्त, मांगा ईंधन

272
Israel Hamas war: Hamas set this condition for releasing 50 hostages, asked for fuel
इस शर्त की वजह से अब इजरायल भी असमंजस में है, हमास ने मांग की है कि इन 50 लोगों के बदले में उसे ईंधन दिया जाए।

यरुशम । इजराइल और हमास के बीच जारी जंग को रोकने के लिए दुनिया के कई देश प्रयास कर रहे है। इस बीच हमास ने दो इजरायली नागरिकों को रिहा किया है लेकिन अब वह सौदेबाजी करने पर उतर आया है। हमास ने इजरायल के 50 बंधकों को छोड़ने के लिए एक शर्त रखी हैं। इजरायल की घेरेंबदी की वजह से गाजा में ईंधन की कमी हो गई है, ऐसे में हमास ने मांग की है कि 50 बंधकों को छोड़ने के बदले उसे ईंधन दिया जाए। गाजा में ईंधन की कमी के चलते कुछ अस्पतालों के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती नवजात बच्चों की जान भी जा सकती है क्योंकि ईंधन के अभाव में मशीनें बंद हो सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमास ने अभी तक कुल चार बंधकों को रिहा किया है, हमास का दावा है किया है कि वह दोहरी नागरिकता वाले कुल 50 और बंधकों को रिहा करने को तैयार है। रिहाई से ठीक पहले हमास ने अपना मन बदल दिया और एक शर्त रख दी. इस शर्त की वजह से अब इजरायल भी असमंजस में है, हमास ने मांग की है कि इन 50 लोगों के बदले में उसे ईंधन दिया जाए।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here