अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी शुरू, इस बार 24 लाख दीए जलाकर बनाया जाएगा नया कीर्तिमान

163
Preparations for Deepotsav started in Ayodhya, this time a new record was made by lighting 24 lakh lamps.
इण्टर कालेजों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देना शुरू किया गया है।

अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी में दीपोत्सव की छटा हर साल अलग रंग में निखरकर सामने आती है। इस बार और भव्य दीपोत्सव मनाने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू की गई है। इसके लिए इण्टर कालेजों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देना शुरू किया गया है।

25 हजार स्वयंसेवक जलाएंगे दीपक

महाराजा इण्टर कालेज, महाराजा पब्लिक स्कूल, शिवदयाल इण्टर कालेज व अवध जनता इण्टर कालेज के स्वयंसेवकों को पीपीटी एवं वीडियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया। इसे लेकर स्वयंसेवकों में उत्साह देखते ही बन रहा है। 25 हजार स्वयंसेवकों की मदद से राम की पैड़ी एवं चौधरी चरण सिंह के 51 घाट पर 24 लाख दीए बिछाकर एवं प्रज्ज्वलित कर पुनः गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम कराने की तैयारी है।

19 इंटर कॉलेज के छात्र होंगे शामिल

नोडल अधिकारी प्रो एसएस मिश्र ने बताया कि 11 नवम्बर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियां तेजी के साथ की जा रही है। 51 घाटों की मार्किंग का कार्य सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील के देखरेख में हो रहा। पहली बार 19 इण्टर कालेजों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे। यह दिया गया प्रशिक्षण स्वयंसेवकों को घाटों की मार्किंग, दीपों को बिछाना, बाती लगाना, दीपों में बोतल से तेल डालना, खाली तेल के बोतल को गत्ते में डालना, दीपों को तय समय पर जलाना व अनुशासन में रहते हुए दीपोत्सव स्थल छोड़ने का प्रशिक्षण दिया गया।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here