बकरियों ने ​खेत में घुसकर किया 25 हजार का नुकसान, आटो लेकर थाने पहुंचा किसान

148
Goats entered the field and caused damage worth Rs 25 thousand, farmer reached police station with auto
गांव के कुछ लोग अपनी बकरियों को दिन में छोड़ देते हैं, दिनभर फूल खाने के बाद बकरियां शाम ढलते ही घर पहुंच जाती हैं।

कानपुर। यूपी के कानपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां थाने में पुलिस के सा​मने बकरियों को पेश किया गया। दरअसल एक गांव में कुछ बकरियों ने एक खेत में घुसकर गेंदे का फूल चर गई, इससे आक्रोशित खेत मालिक ने बकरियों को पकड़कर थाने पेश में करके उन पर कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि इन बकरियों ने 25 हजार का नुकसान कर ​दिया।

25 हजार का नुकसान

युवक की मांग देखकर पुलिस भी असमंजस में पड़ गई कि करें क्या? हालांकि बाद में बकरियों के मालिक को थाने बुलाकर हिदायत दी गई कि आगे से बकरियों को खुला नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद बकरियां उनके सुपुर्द कर दी गईं। गौरीककरा में बड़ी संख्या में किसान फूलों की खेती करते हैं। यहीं रहने वाले किसान शैलेंद्र निषाद उर्फ छोटू ने बताया कि गांव के किनारे खेत में गेंदा की फसल बोई है। इस समय फूल भी निकलने लगे हैं। गांव के कुछ लोग अपनी बकरियों को दिन में छोड़ देते हैं, दिनभर फूल खाने के बाद बकरियां शाम ढलते ही घर पहुंच जाती हैं।

आटो में लेकर पहुंचा बकरियां

कई बार बकरी मालिकों से शिकायत की, लेकिन वे नजरअंदाज कर झगड़ा करने लगते हैं। बताया कि बीते दस दिन से बकरियों का एक झुंड लगातार फूलों को बर्बाद कर रहा है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है। मंगलवार देर शाम भी खेत में बकरियों का एक झुंड फूलों को नष्ट कर रहा था। तभी ऑटो को रोककर बकरियों को घेरकर चार किमी दूर रिपोर्ट लिखाने साढ़ थाने पहुंचे हैं। बकरियों को थाने में घुसते देख साढ़ पुलिस भी सकते में आ गई।

इसे भी पढ़े…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here