मथुरा में बड़ा हादसा होने से बचा, ट्रैक छोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन यात्रियों ने भागकर बचाई जान

123
A major accident was avoided in Mathura, the train left the track and boarded the platform. Passengers saved their lives by running away.
आरपीएफ और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला।

मथुरा। मथुरा जंक्शन पर मंगलवार रात बड़ा हादसा होने से बचा। यहां ईएमयू ट्रेन पटरी छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। दरअसल, दिल्ली के शकूर बस्ती से मथुरा के बीच चलने वाली शटल ट्रेन मथुरा पहुंची थी। ट्रेन से यात्रियों के उतरने के बाद उसे शंटिंग करके वापस शकूर बस्ती जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की स्पीड अचानक बढ़ गई। वह ऐडिंग पाइंट को तोड़ते हुए प्लेटफार्म नंबर 2 पर चढ़ गई। वहां मौजूद यात्रियों ने वहां से भागकर जान बचाई। जानकारी होते ही आरपीएफ और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला।

यात्रियों को नहीं हुआ नुकसान

इएमयू ट्रेन संख्या 64910 को मथुरा जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर शंटिंग कर प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। गनीमत रही कि उस समय मौके पर भीड़ नहीं थी। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर लगे लाइट के पोल से टकराने के कारण ट्रेन 30 मीटर ही प्लेटफॉर्म पर चढ़ पाई और वहीं रुक गई। अगर पोल से ट्रेन नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दिल्ली शकूर बस्ती स्टेशन से उत्तर रेलवे की इएमयूट्रेन प्रतिदिन चलती है। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में दैनिक यात्री सफर करते हैं। मंगलवार को ट्रेन निर्धारित समय शाम 6 बजकर 20 मिनट पर शकूर बस्ती से चली। ट्रेन रात 10 बजकर 10 मिनट पर मथुरा जंकशन स्टेशन पहुंची। यहां ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर लगी थी।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here