होण्डा मोटरसाइकिल ने लॉन्च किया एसपी125 स्पोर्ट्स एडीशन

114
Honda Motorcycle launches SP125 Sports Edition
नई एसपी125 स्पोर्ट्स एडीशन का लॉन्च हमारे उपभोक्ताओं खासतौर पर युवा पीढ़ी को और भी संतोषजनक अनुभव प्रदान करेगा।

बिजनेस डेस्क्। त्योहारों की सीज़न की तैयारी के बीच होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने एसपी125 स्पोर्ट्स एडीशन का लॉन्च किया है। 90,567 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध एसपी125 स्पोर्ट्स एडीशन स्पोर्टी यूथफुल कैरेक्टर एवं राइडिंग के आरामदायक अनुभव का बेहतरीन संयोजन है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह देश भर में सीमित अवधि के लिए होण्डा की सभी रैड विंग डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी।

कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेन्ट

नई लिमिटेड एडीशन पेशकश पर बात करते हुए श्री सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘अपनी शुरूआत से ही होण्डा एसपी125 ने अपने आधुनिक फीचर्स, स्टाइलिश डिज़ाइन एवं 125 सीसी प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेन्ट में रोमांचक परफोर्मेन्स के साथ उपभोक्ताओं को खूब लुभाया है। हमें विश्वास है कि नई एसपी125 स्पोर्ट्स एडीशन का लॉन्च हमारे उपभोक्ताओं खासतौर पर युवा पीढ़ी को और भी संतोषजनक अनुभव प्रदान करेगा।

‘होण्डा एसपी125

’ होण्डा एसपी125 स्पोर्ट्स एडीशन के लॉन्च पर बात करते हुए योगेश माथुर, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘होण्डा एसपी125 के नए स्पोर्ट्स एडीशन का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। अपनी बोल्ड अपील और आधुनिक उपकरण के साथ यह उपभोक्ताओं को बियॉन्ड अडवान्स्ड अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है। हमें विश्वास है कि एसपी125 का नया स्पोर्ट्स एडीशन उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगा और इस सेगमेन्ट में नए बेंचमार्क स्थापित करेगा।’’

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here