बिजनेस डेस्क। पहले ग्राण्ड प्रिक्स ऑफ भारत की तैयारी करते हुए तथा होण्डा के रेसिंग डीएनए को स्ट्रीट राइडिंग के रोमांच में बदलते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज होर्नेट 2.0 और डियो 125 के 2023 रेपसोल एडिशन लॉन्च किए हैं। क्रमशः रु 1,40,000 और रु 92,300 की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध ये नए लिमिटेड एडिशन रेपसोल मॉडल देश भर में होण्डा की सभी रैड विंग डीलरशिप्स पर उपलब्ध होंगे।
भारतीयों का भरोसेमंद साथी
होण्डा की नई पेशकश पर बात करते हुए श्री सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘रेसिंग होण्डा के दिल में बसी है। भारत में पहली बार मोटरसाइकिल रेसिंग की चरम प्रतियोगिता मोटोजीपी का आयोजन हो रहा है, ऐसे में भारतीय प्रशंसकों के बीच ज़बरदस्त उत्साह है, जो इतिहास बनते देखना चाहते हैं। इसी उत्साह को आगे बढ़ाते हुए हमने होर्नेट 2.0 और डियो 125 के 2023 रेपसोल एडिशन लॉन्च किए हैं।
एडिशन वर्ज़न्स के साथ
हम आगामी भारतजीपी को शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’’ 2023 रेपसोल लिमिटेड एडिशन मॉडल्स के लॉन्च पर बात करते हुए योगेश माथुर, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘होर्नेट 2.0 और डियो 125 के नए 2023 रेपसोल एडिशन का लॉन्च करते हुए हम बेहद उत्सुक हैं। इन दोनों मॉडल्स ने अपने-अपने सेगमेन्ट में उपभोक्ताओं को खूब लुभाया है और अब इन लिमिटेड एडिशन वर्ज़न्स के लॉन्च के साथ हमें खुशी है कि हम होण्डा के रेसिंग डीएनए को मोटोजीपी प्रशंसकों के लिए भारत की सड़कों पर उतार रहे हैं। हम पहले भारतजीपी के लिए रेपसोल होण्डा टीम को शुभकामनाएं देते हैं।’
इसे भी पढ़े…