वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर्मभूमि वाराणसी को दुनिया को नए रूप से परचित कराने के लिए प्रतिबद्ध इसके लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। वाराणसी की गलियों से लेकर सड़कों और मंदिरों को भव्य स्वरूप देने के के बाद वाराणसी में विश्वव स्तर की क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए 23 सितंबर को भूमिपूजन करने वाराणसी आ रहे है। इसकी तैयारी आधिकारिक रूप से जोरों पर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस आकार की क्रिकेट स्टेडियम बनने वाली हो पूर्ण रूप से शिव के प्रतीकों से जुड़ी हो गई यह देश का पहला स्टेडियम होगा, जिसके भवन व डिजाइन में भगवान भोले शंकर और उनकी नगरी काशी की झलक देखने को मिलेगी। गंजारी स्टेडियम के आधिकारिक डिजाइन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जो देखने में भव्य लग रही हैं।
415 करोड़ से बनेगा स्टेडियम
जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्टेडियम शिव मंदिर के मॉडल का है। जिसके चारों ओर प्रवेश द्वार के ऊपर बेलपत्रों की डिजाइन बनी हुई है। त्रिशूल के आकार की लाइट्स और डमरू आकार का पवेलियन नजर आ रहा है। स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा अर्द्ध चंद्राकार दिख रहा है। ये स्टेडियम 451 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। गंजारी स्टेडियम को तैयार करने में करीब तीन साल लग जाएंगे।
23 को होगा शिलान्यास
स्टेट ऑफ द आर्ट ड्रेनेज सिस्टम, क्लब हाउस और फ्ल्डिट प्लेइंग होगा। खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए एक अलग मैदान होगा। पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करेंगे। इसकी तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को की।मुख्यमंत्री ने स्टेडियम स्थल को देखा और सभी तैयारियों को जल्द पूरा की जिम्मेदारी तय की। 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है।
इसे भी पढ़े..
- सरकार की अनोखी पहल: हर विधानसभा क्षेत्र में विकसित किया जाएगा एक पर्यटन स्थल, पहली योजना लखनऊ में हुई स्वीकृत
- बदला पूरा: कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत के आरोपी उजैर खान को सेना ने मार गिराया
- सरकार ने नए संसद में प्रवेश को बनाया यादगार, नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा में पेश, महिलाओं के लिए 181 सीटें तय