मिर्जापुर में ससुराल पहुंचे युवक पर पत्नी ने डाला गर्म पानी, चूल्हे की आग से जलाया, इस बात से नाराज थी घरवाली

132
Wife poured hot water on young man who reached in-laws house in Mirzapur, burnt him with stove fire, wife was angry over this
आरोप लगाया कि आक्रोशित पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर पति राकेश की लाठी-डंडे से हमला बोल दिया।

मिर्जापुर। दामाद की सबसे अधिक इज्जत ससुराल में होती है, लेकिन मिर्जापुर एक दामाद के साथ उसकी पत्नी ससुराल में ऐसा व्यवहार करेगी, उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पातल में इलाज चल रहा है। जैसे ही युवक ससुराल पहुंचा तो पहले से नाराज पत्नी ने उसके उपर गर्म पानी डाल दिया, इससे भी पेट नहीं भरा तो उसके उपर चूल्हे की आग फेंक दी,जिससे वह बुरी तरह जल गया। घायल युवक किसी तरह वहां से जान बचाकर भगा और सड़क के किनारे बेसुध होकर गिर पड़ा ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जल रही लकड़ी से हमला किया

मिर्जापुर जिले चील्ह गांव निवासी राकेश (30) पुत्र राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लगभग छह वर्ष पहले भावा गांव निवासी एक युवती से हुई थी। राकेश बाहर रहकर ट्रक चलाता है। शुक्रवार को घर आया था। बताया कि वह शनिवार सुबह मायके में रह रही पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा।पत्नी ने मायके से ससुराल जाने से इंकार किया तो दोनों में विवाद हो गया। बात बढ़ी तो पति-पत्नी में हाथापाई हो गई। आरोप लगाया कि आक्रोशित पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर पति राकेश की लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। इस दौरान चूल्हे में जल रही लकड़ी से हमला किया।

अस्पताल में कराया भर्ती

चूल्हे पर खौल रहा गर्म पानी को भी शरीर पर उड़ेल दिया। जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गया। राकेश किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा। मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बघौड़ा गांव के पास वह बेसुध हो गया। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस के आने से पहले ग्रामीणों ने घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ भेज दिया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद राकेश के मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंची ने राकेश के परिजनों को सूचित किया। डा. एसके जैसल ने बताया की एंबुलेंस से संदिग्ध हाल में जला हुआ एक युवक सीएचसी आया। उसे मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ेंं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here