लखनऊ। लौटते हुए मानसून इस बार राजधानी दिल्ली की जगह यूपी की राजधानी लखनऊ जमकर तबाही मचाई है। मौसम विभाग के अनुमान के बार सरकार ने स्कूलों को बंद करके लोगों को घरों से निकलने पर रोक लगाई है।ताकि जानमाल को ज्यादाा नुकसान न हो सकें। वहीं मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी , हरदोई और सीतापुर में आंधी तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है।भारी बारिश से होने वाले नुकसान को कम करने में प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। राहत एवं बचाव दल सतर्क हैं, वहीं शहर में हुए जलभराव को देखने के लिए मेयर सुषमा खर्कवाल ने निकली। उन्होंने निर्देश दिया है कि पूरे लखनऊ में जलमग्न स्थिति को देखते कर्मचारी युद्ध स्तर पर जुटें। वह जानकीपुरम के सेक्टर डी मनकामेश्वरमें निरीक्षण करने पहुंचीं।
मंडलायुक्त ने भी लिया जायजा
लखनऊ में लगातार बारिश हो रही है से सड़कों और घरों में जलभराव हो गया है। बादल छाए हुए हैं। आज सप्ताह का पहला दिन होने के बावजूद सड़कों पर ज्यादा यातायात नहीं है।मूसलाधार बारिश को देखते हुए मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब अधिकारियों संग फील्ड पर निकलीं और शहर में विभन्न स्थानों पर हुए जलभराव का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम के उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।पंपिंग स्टेशन मुंशीपुलिया, जानकीपुरम विस्तार, रिवर कॉलोनी व इंदिरा नगर आदि विभिन्न स्थानों पर मंडलायुक्त ने अधिकारियों संग पहुंच कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।
पंपिंग स्टेशन जानकीपुरम क्रियाशील होने पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि पंपिंग स्टेशन व नालों में पॉलिथीन एकत्रित न होने पाये साथ ही संबंधित अधिकारी फील्ड में भ्रमणशील होते हुए सीवर चोक की स्थिति न उत्पन्न होने दें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें।
बाराबंकी में घरें में घुसा पानी
बाराबंकी में बीते 12 घंटे से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जिले भर में तबाही मचा दी है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। हजारों की तादाद में घरों और दुकानों में पानी भर गया है। जमुरिया नाला उफनाने के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है। तमाम दफ्तरों, अस्पताल और थानों में भी पानी भर गया है। बारिश के कारण रात से ही जिले भर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चौपट हो गई है। मौसम विभाग की ओर से अभी लगातार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह के अलावा सभी एसडीएम व पूरी प्रशासनिक मशीनरी राहत कार्य में जुट गई है।
इसे भी पढ़ेंं…
- मिर्जापुर में ससुराल पहुंचे युवक पर पत्नी ने डाला गर्म पानी, चूल्हे की आग से जलाया, इस बात से नाराज थी घरवाली
- चुनाव से पहले इंडिया में दरार: ममता बनर्जी के जी-20 रात्रिभोज में शामिल होने पर कांग्रेस को लगी मिर्ची
- राजस्थान में कार सवारों ने महिला से गैंगरेप के बाद सड़क पर निर्वस्त्र करके छोड़ा, लोगों ने पागल समझा