बरेली में एक बार फिर बवाल, साथ पढ़ने वाले बच्चों की पोस्ट से आक्रोश, आधी रात को पहुंचे कमिश्नर और डीएम,जानिए पूरा मामला

126
Uproar once again in Bareilly, resentment over the post of children studying together, commissioner and DM arrived at midnight, know the whole matter
पुलिस ने देर रात आरोपी छात्र को गिरफ्तार करके किसी तरह भीड़ को शांत कराया।

बरेली। यूपी का बरेली में एक बार बवाल हो गया, इस बार बवाल शीशगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। दरअसल कक्षा में पढ़ने वाले दो समुदाय के बच्चों ने एक -दूसरे के धर्म के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर एक पक्ष के लोग बाजार में एकत्रित होकर पहले थाने का घेराव किया इसके बाद एक आरोपी के घर पहुंचर घेराव कर दिया, इस दौरान पत्थरबाजी और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। बवाल की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय सें मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, ​डीएम आईजी और अन्य अफसर पहुंच गए। पुलिस ने देर रात आरोपी छात्र को गिरफ्तार करके किसी तरह भीड़ को शांत कराया। वहीं दूसरे पक्ष ने भी टिप्पणी करने वाले युवक पर रिपोर्ट दर्ज कराई।

देर रात तक हंगामा

शीशगढ़ कस्बे में रामलीला ग्राउंड के सामने रहने वाला एक व्यक्ति मोबाइल कंपनी का स्थानीय डीलर है। उनका 14 साल का बेटा कक्षा नौ में पढ़ता है। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर बहस के दौरान उसके बेटे ने दूसरे समुदाय को लेकर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी कर दी। दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया। फिर उस पर तीखे कमेंट लिखकर वायरल किया गया। शुक्रवार शाम तक मैसेज पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गया। इसके बाद रात नौ बजे भीड़ ने पहले थाना घेर लिया। तमाम व्यापारी भी दुकानें बंद कर भीड़ में शामिल हो गए। यहां कुछ लोगों ने थाने के अंदर जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। थाने से पुलिस की टीम आरोपी के घर के लिए रवाना हुई तो पीछे से भीड़ भी पहुंच गई।

Uproar once again in Bareilly, resentment over the post of children studying together, commissioner and DM arrived at midnight, know the whole matter
सीओ ने भीड़ को समझाने की कोशिश की तो उनसे भी धक्कामुक्की की गई। बाद में भीड़ रामलीला ग्राउंड में धरना देने बैठ गई।

आरोपी के घर में ताला लगा मिला। तब भीड़ ने घर घेरकर पत्थर और चप्पलें फेंकनी शुरू कीं। इस बीच मीरगंज व बहेड़ी सर्किल के थानों की पुलिस मौके पर आ गई। सीओ बहेड़ी तेजवीर सिंह पीएसी लेकर मौके पर पहुंच गए। सीओ ने भीड़ को समझाने की कोशिश की तो उनसे भी धक्कामुक्की की गई। बाद में भीड़ रामलीला ग्राउंड में धरना देने बैठ गई।

देर रात अधिकारी मौके पर पहुंचे

शीशगढ़ में समुदाय विशेष की ओर से थाना और आरोपी का घर घेरने की घटना की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो रात करीब डेढ़ बजे कमिश्नर सौम्या अग्रवाल व आईजी डॉ. राकेश सिंह मौके पर पहुंचे। आईजी ने बताया कि दूसरे समुदाय के किशोर को भी पकड़ा है। उसने भी अनर्गल टिप्पणी की है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर भीड़ या किसी पुलिसकर्मी का दोष मिलता है तो कार्रवाई उनके खिलाफ भी होगी।

इसे भी पढ़ेंं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here