बड़ा हादसा: वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के पास पुराना भवन गिरने से पांच की मौत, कई घायल

195
Big accident: Five killed, many injured due to collapse of old building near Vrindavan Banke Bihari temple
बिल्डिंग गिरने से रास्ते से निकल रहे श्रद्धालु मलबे में दब गए।

मथुरा। धर्मनगरी वृंदावन मंगलवा शाम को एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई,कई लोग घायल हो गए। दरअलस यहां एक जर्जर भवन गिर गया,हादसा उस समय हुआ जब वहां से दर्शनार्थी निकल रहे थे।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में बांके बिहारी मंदिर से मजह 200 मीटर दूर स्थित स्नेह बिहारी जी मंदिर के पास हुआ। यहां भगवाला पार्किंग के सामने दूसयात मोहल्ला में बना पुराना भवन एकाएक गिर गया। बिल्डिंग गिरने से रास्ते से निकल रहे श्रद्धालु मलबे में दब गए।

हादसे के बाद मची चीख पुकार

श्रद्धालुओं के मलब में दबा देखकर मौके पर चीख —पुकार मच गई।स्थानी लोगों के साथ ही पुलिस बल ने लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।घायलों का इलाज जारी है। एंबुलेंस के न पहुंचने पर घायलों को ई रिक्शा से लेकर लोग अस्पताल पहुंचे। मृतकों में गीता कश्यप निवासी कानपुर, अरविंद कुमार निवासी कानपुर नगर, रश्मि गुप्ता निवासी कानपुर, अंजू मुगयी निवासी वृंदावन और एक अज्ञात शामिल है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here