रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा महाराजगंज-हैदरगढ़ मार्ग पर महावीर स्टडी सर्किल के पास हुआ। बाइक में टक्कर मारकर भागक रहे डीसीएम चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हादसे की जानकारी लगते ही युवकों के घर पर कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे;
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोंथी का धर्मेंद्र अपने साथी याकूबगंज निवासी शिव प्रताप के साथ आधारकार्ड में संशोधन कराने के लिए बाइक से कस्बा आया था। बछरावां के हसनपुर गांव का आनंद मणि कस्बे की जिस दुकान में काम करता था, दोनों वहीं पहुंचे। किन्हीं कारणों से आधारकार्ड में संशोधन नहीं हो पा रहा था, जिस पर आनंद मणि ने दोनों को सलाह दी कि महराजगंज बीआरसी में चलकर ये काम किया जा सकता है।
डीसीएम चालक गिरफ्तार
तीनों एक ही बाइक से बीआरसी की ओर निकले। कस्बे के पास ही सामने से आ रहे डीसीएम से बाइक में टक्कर लग गई, जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन हालत बेहद खराब होने के कारण तीनों को तुरंत रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल पहुंचने से पहले धर्मेंद्र और प्रताप की मौत हो गई। आनंद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवकों ने हेलमेट लगाया होता तो उनकी जान बच सकती थी। प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम ने बताया कि डीसीएम चालक पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। उसको हलोर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना हेलमेट बाइक न चलाएं।
इसे भी पढ़ें…