स्‍वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कई ट्रेनों के बदले रूट, कई अस्थाई रूप से रद्द

97
Love couple commits suicide after being run over by train, sends message to family before leaving this world
रामरूप के लिखे नोट के मुताबिक अर्चना के पिता और भाई अर्चना के इस कदम से उसे मार सकते हैं

लखनऊ। स्‍वतंत्रता दिवस समारोह-2023 के मद्देनजर कई रेलगाड़ियों को अस्‍थाई रूप से रद्द, उनका मार्ग परिवर्तन कर व उन्हें रोककर चलाने का रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है। इस बाबत दी गई जानकारी में मुख्य जनसपंर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दृष्टिगत कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, कई को अस्थाई रूप से रद् तो कई ट्रेनों को रोककर चलाने का रेलवे प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है। दी गई जानकारी में बताया गया जो ट्रेने रद्द रहेगी, उनमें ट्रेन संख्या 04413 और 04447 गाजियाबाद-दिल्ली स्पेशल 15 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 04486 और 04940 दिल्‍ली-गाजियाबाद स्पेशल 15 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी।

कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

वहीं दी गई जानकारी में आगे बताया गया कि 04091 खुर्जा –शकूरबस्ती स्पेशल एक्सप्रेस तथा 04339 बुलंदशहर–तिलक ब्रिज स्पेशल एक्सप्रेस को 15 अगस्त, 2023 को बरास्‍ता साहिबाबाद-तिलक ब्रिज परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं 18102 जम्मूतवी–टाटानगर मूरी एक्सप्रेस , 15910 लालगढ़- डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस तथा 04946 दिल्ली–गाज़ियाबाद स्पेशल को मार्ग में रोककर चलाया जायेगा। इसी तरह 04404 सहारनपुर –दिल्ली स्पेशल की कार्यक्रम समाप्त होने तक गाज़ियाबाद –दिल्ली शाहदरा के बीच में रोककर चलाया जायेगा।

दी गई जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 12038 दिल्ली जं.-कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी सुबह 09.00 बजे तथा 15484 दिल्ली जं.- अलीपुर द्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस सुबह 08.50 बजे प्रस्‍थान करेगी। जानकारी के इसी क्रम में 14 अगस्त, 2023 को प्रस्थान करने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्‍ली जं. कैफियत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय के स्‍थान पर आजमगढ़ से 90 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी।

कई ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी रद्द

वहीं इसी दिन प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14042 देहरादून-दिल्‍ली मसूरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय के स्‍थान पर देहरादून से 70 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी। वहीं आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों में 15 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04401 दिल्‍ली-शामली-सहारनपुर स्‍पेशल दिल्‍ली से सुबह 09.10 बजे प्रस्‍थान करेगी और यह रेलगाड़ी अपनी यात्रा शामली पर समाप्‍त करेगी। वहीं वापसी में 04402 सहारनपुर –दिल्ली स्पेशल अपनी यात्रा शामली से प्रारंभ करेगी। बताया गया कि यह रेलगाड़ी शामली–सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।

वहीं 15 अगस्त, 2023 को प्रस्थान करने वाली 04288 दिल्ली–अलीगढ़ स्पेशल अपनी यात्रा गाजियाबाद से प्रारम्भ करेगी। इसी तरह 01622 सहारनपुर- शामली -दिल्ली स्पेशल अपनी यात्रा दिल्ली शाहदरा पर समाप्त करेगी। बताया गया कि 15 अगस्त, 2023 को प्रस्थान करने वाली 01617 दिल्‍ली-शामली-स्पेशल अपनी यात्रा दिल्ली शाहदरा से प्रारंभ करेगी। यह रेलगाड़ी दिल्ली शाहदरा तथा दिल्ली जं. के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी क्रम में दी गई जानकारी में बताया गया कि 15 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04931 अलीगढ़- दिल्ली जं. स्पेशल अपनी यात्रा गाजियाबाद पर समाप्त करेगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here