युवाओं की स्टंटबाजी ने बुझाया घर का चिराग, सगाई के बाद युवक की मौत से सदमे में परिवार

122
Youth's stunt extinguished the lamp of the house, family shocked by the death of the young man after the engagement
सर्वेश की एक जुलाई को ही लंका की रहने वाली युवती से सगाई हुई थी।

वाराणसी। घर के इकलौते बेटे की जिसकी ​कुछ दिनों बाद शादी होने वाली हो यदि उसकी अर्थी उठानी हो तो उसके मां-बाप क्या गुजरती है यह तो वाराणसी निवासी सर्वेश के परिजनों को देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है। हम बात कर रहे सड़क् हादसे का शिकार हुए अवर अभियंता सर्वेश की।

उसकी मौत के बाद से उसके घर से केवल रोने और सिसकने की आवाजे आ रही है। चार बहनों के इकलौते भाई की मौत के बाद से उसके माता -पिता का रो- रोकर बुरा हाल है। पिता डॉ. भैरव सिंह और मां लक्ष्मीना देवी लोगों से बस एक ही बात कह रहे है हम तो उसको सेहरा बांधने की तैयारी में थे, भगवान ने यह दिन क्या दिखाया, अब उसकी अर्थी का कंधा देना पड़ रहा है। सर्वेश की 1 जुलाई को ही लंका की रहने वाली युवती से सगाई हुई थी।

बाइक मालिक का नहीं चला पता

दांदूपुर रिंग रोड ओवरब्रिज से रविवार को अनियंत्रित बाइक नीचे जा गिरी और इसकी चपेट में आने से रेलवे के अवर अभियंता सर्वेश शंकर सिंह (25) की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की देर शाम मणिकर्णिका घाट पर सर्वेश का अंतिम संस्कार किया गया। उधर, शिवपुर थाना प्रभारी बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि बाइक पर दर्ज चेचिस नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है। बाइक पर पंजीकरण नंबर नहीं था।

बहनें अब किसे बांधेंगे राखी

चोलापुर थाना क्षेत्र के गंजारी निवासी पिता डॉ. भैरव सिंह और मां लक्ष्मीना देवी के इकलौते पुत्र और चार बहनों में इकलौते भाई की असमय मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। रविवार की शाम से सोमवार तक घर से सिर्फ रोने की आवाजें आती रहीं। बहनें अर्चना, साधना और आराधना मायके पहुंची तो उनके चीत्कार से हर कोई गमजदा हो गया। बहनें बार-बार यही कह रही थीं कि अब वह किसे राखी बांधेंगी। बिलखती बहनों को संभालने में आसपास की महिलाएं भी खुद को रोने से नहीं रोक सकीं।

दबंगों का रिंग रोड पर कब्जा

शिवपुर से संदहा चौराहा चौबेपुर तक रिंग रोड पर जगह-जगह दबंग युवक युवतियां वीडियो और रील्स बनाते हैं। देर रात तक रिंग रोड किनारे युवाओं का समूह चार पहिया और बाइक के साथ खड़ा रहता है। कोई तलवार से केक काटता है ताे कोई बाइक से स्टंट करता है। जो कोई रोक-टोक करता है, उसके साथ मारपीट की जाती है। कई लोगों के वाहन तक तोड़े जा चुके हैं।

वीडियो बनाने के साथ कर रहे थे स्टंट

दानूपुर रिंग रोड के ओवरब्रिज से नीचे जिस बाइक के गिरने से अवर अभियंता की मौत हुई थी, उसमें भी वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पर पीछे एक युवती बैठी थी। दोनों स्टंट के बीच वीडियो बना रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई और नीचे बाइक से जा रहे अवर अभियंता व उसके दोस्त के ऊपर जा गिरी। इस हादसे अवर अभियंता की मौत हो गई। यह मामला लापरवाही का है।

काश बात मान लेता सर्वेश...

गमगीन माहौल के बीच मां लक्ष्मीना और पिता भैरव सिंह पटेल ने कहा कि रविवार को प्रयागराज जाने से सर्वेश को रोक रहे थे। कह रहे थे कि सोमवार को जाना। हालांकि सर्वेश ने कहा कि कांवड़ियों की वजह से हाइवे की एक लेन बंद है। सोमवार को जाने में दिक्कत हाेगी। गांव के दोस्त आदित्य के साथ बाइक से प्रयागराज को निकला था। चांदमारी के पास दांदूपुर में हादसा हो गया। रेलवे के विद्युत विभाग में अवर अभियंता प्रत्येक शनिवार को घर आता था और सोमवार की सुबह प्रयागराज चला जाता था।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here