होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च किया स्पोर्टी स्कूटर जो बनेगा युवाओं की पसंद

144
Honda Motorcycle & Scooter India launches sporty scooter which will become the choice of youth
नए 125 सीसी अवतार में उपलब्ध डियो 125 खासतौर पर युवा भारतीय उपभोक्ताओं की महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। अ

बिजनेस डेस्क। मोटो-स्कूटर डीएनए को आगे बढ़ाते हुए स्कूटर सेगमेन्ट में निर्विवादित लीडर होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज भारत में नए स्पोर्टी, आधुनिक एवं सुविधाजनक डियो 125 का लॉन्च किया। इस लॉन्च पर बात करते हुए श्री सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘2002 में होण्डा डियो के लॉन्च के साथ एचएमएसआई भारत में मोटो-स्कूटर की अवधारणा लेकर आई। मोटरसाइकिल से प्रेरित डायनामिक एवं एग्रेसिव लुक और स्कूटर की सुविधा के चलते यह जल्द ही देश के सबसे पसंदीदा स्कूटरों में शामिल हो गया।

डियो 125 बनेगा युवाओं की पसंद

अब अपने नए 125 सीसी अवतार में उपलब्ध डियो 125 खासतौर पर युवा भारतीय उपभोक्ताओं की महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। अपने पावरफुल इंजन के साथ-साथ डियो 125 स्पोर्टी डिज़ाइन एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसमें विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त होण्डा स्मार्ट की’ भी शामिल है। अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ सुविधा के साथ यह सुनिश्चित करता है कि हमारे सभी उपभोक्ता स्कूटर का बेजोड़ अनुभव पा सकें।’’नए डियो 125 के लॉन्च पर श्री योगेश माथुर, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘एचएमएसआई में हम सभी सीमाओं के दायरे से बाहर जाकर अपने उपभोक्ताओं के लिए राइडिंग अनुभव को खास बनाने में भरोसा रखते हैं।

125 स्पोर्टी डिज़ाइन

नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार, डियो 125 स्पोर्टी डिज़ाइन, अडवान्स्ड टेक्नोलॉजी एवं बेजोड़ सुविधा का शानदार संयोजन है। हमें गर्व है कि हम ऐसा मास्टरपीस लेकर आए हैं, जो न सिर्फ अपने अनूठे स्टाइल बल्कि आधुनिक फीचर्स एवं सहज फंक्शनेलिटी के साथ उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगा। डियो 125 के साथ हम राइडिंग के अनुभव को नए स्तर पर ले जाने और उपभोक्ताओं को राइड का अभूतपूर्व रोमांचक अनुभव प्रदान करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here